ऑफिस के लिए सही पहनावा बहुत जरूरी, कपड़ों के चुनाव के लिए अपनाए ये टिप्स

By: Ankur Sat, 29 Sept 2018 3:55:19

ऑफिस के लिए सही पहनावा बहुत जरूरी, कपड़ों के चुनाव के लिए अपनाए ये टिप्स

फैशन के इस दौर में सभी जानते है कि कैसे कपडे उनपर अच्छे लगेंगे। लेकिन इसी के साथ यह भी जानना जरूरी हैं कि कौनसे कपडे कहाँ पर पहने जाए, खासतौर पर महिलाओं के लिए ऑफिस के कपड़ों का चुनाव कारण बहुत मुश्किल होता हैं। जी हाँ, महिलाऐं कई बार ऑफिस जाते समय गलत कपड़ों और उनके साथ की गलत एक्सेसरीज का चुनाव कर लेती हैं। आज हम आपको इससे जुड़े टिप्स ही बताने जा रहे हैं जिसके अनुसार ऑफिस के लिए कपडे चुनने में आसानी होगी।

* ऑफिस में आप अपने काम की वजह से सभी की नजरों में आएं न कि कपड़ों की वजह से। अपना एक अलग स्टाइल स्टेटमेंट बनाने का ये मतलब नहीं कि आपका ध्यान काम की बजाय कपड़ों पर ही रहे।

fashion tips,fashion trends,office dress tips,casual dress tips ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, ऑफिस ड्रेस टिप्स, ड्रेस टिप्स, कैजुअल ड्रेस टिप्स

* हमेशा अपनी पर्सनैलिटी से मेल खाते ऑउटफिट ही चुनें, क्योंकि कई बार लड़कियां फैशन और डिस्काउंट के चक्कर में ऐसे कपड़े ले लेती हैं, जो उनपर बिल्कुल भी सूट नहीं करते और जाने-अनजाने ऑफिस में मजाक का पात्र बन जाती हैं।

* कॉर्पोरेट में काम करते हैं तो फॉर्मल्स पहनना आपके लिए बेहतर रहेगा। आप व्हाइट, ब्लू, ब्राउन या ब्लैक जैसे कलर पहन सकती हैं। लेकिन ऑफिस में भड़कीले कपड़े पहनने से बचें।

fashion tips,fashion trends,office dress tips,casual dress tips ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, ऑफिस ड्रेस टिप्स, ड्रेस टिप्स, कैजुअल ड्रेस टिप्स

* ऑफिस फिस में अगर कोई खास सैलिब्रेशन है, तो उसके लिए पहले ही अलग से कपड़े रैड्डी रखें।

* ढीले-ढाले या ज्यादा टाइट कपड़े न पहनें और नए कपड़ों को हमेशा धाेकर ही पहनें।

* ऑफिस का कोई ड्रेसकोड नहीं है तो अपनी मर्जी से कुछ भी पहनकर न जाएं। हमेशा ऐसे कपड़े चुनें, जिससे आप या आपके सहकर्मी असहज महसूस न करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com