एयरपोर्ट पर बचे इन गलत फैशन से, होना पड़ सकता है शर्मिंदगी का शिकार
By: Ankur Mon, 26 Aug 2019 1:47:39
आज के इस बदलते दौर में समय के साथ फैशन भी बदल रहा हैं और लोग इस फैशन के साथ आगे बढ़ना पसंद करते हैं। लेकिन इस फैशन को अपनाने के साथ इसके इस्तेमाल से जुड़ी सही जानकारी होना भी जरूरी होती हैं अन्यथा यह आपके लिए परेशानी का कारण बनती हैं। इस कड़ी में हम आपको उन फैशन की जानकारी देने जा रहे हैं जो एयरपोर्ट पर काम में लेने से बचना चाहिए क्योंकि ये फैशन आपको चेकिंग के दौरान शर्मिंदगी का शिकार बना सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन गलत फैशन के बारे में।
कार्गो पैंट्स
कार्गो पैंट्स ट्रैवलिंग के दौरान सबसे ज्यादा आराम से होती है। परंतु चेकिंग के दौरान इससे आपको परेशानियां हो सकती हैं। क्योंकि कार्गो पैंट्स में अत्यधिक पॉकेट उपस्थित होते हैं। जिनके कारण सिक्योरिटी वालों को ज्यादा संभलकर चेंज करनी पड़ती है।
मेटल ज्वैलरी
मेटल ज्वैलरी टेलिंग के दौरान आपको अनेक प्रकार की परेशानियों में डाल सकती है। अनेक लोग ट्रैवल के दौरान मेटल के ब्रेसलेट्स और नेकलेस का इस्तेमाल करते हैं। इसी कारण उन्हें चेकिंग के दौरान अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
मेटल वायर ब्रा
कई महिलाओं को यह पता नहीं होता है। कि कि वह जिस तरह की ब्रा पहनकर ट्रैवल कर रही है उसे कारण उन्हें परेशान होना पड़ सकता है। ऐसे कई ब्रा होती है जिनमें मेटल के वायर उपस्थित होते हैं। ऐसी स्थिति में सिक्योरिटी वाले उनके कपड़े उत्तरा लेते हैं। जिसके कारण उन्हें काफी शर्मिंदा होना पड़ता है।
बॉबी पिंस
यदि आप फ्लाइट में ट्रैवल करना चाहते हैं। तो आपको वह भी बॉबी पिंस के इस्तेमाल से बचना बहुत आवश्यक है। क्योंकि यह पिंस मेटल के बने होते हैं। जो ट्रैवल के समय चेकिंग के दौरान परेशानी में डाल सकते हैं और कई बार तो पैसेंजर्स को हेयर स्टाइल से हाथ धोना भी पड़ जाता है।