पाना चाहती हैं हीरोइन जैसा स्टाइलिश लुक, वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें ये 5 चीजें
By: Ankur Mundra Mon, 07 Sept 2020 8:22:56
सेलिब्रेटीज का स्टाइलिश लुक देखकर उन्हें फॉलो करने वाले आम लोग भी वैसा ही स्टाइल अपनाना पसंद करते हैं। खासतौर से लड़कियां परफेक्ट दिखने के लिए हीरोइन जैसा आकर्षण पाने की कोशिश करती हैं। ऐसे में लड़कियों को जरूरत होती हैं कुछ चीजों की जो उन्हें हीरोइन जैसा स्टाइल लुक कैरी करने में मदद करें। इस कड़ी में हम आपको उन्हीं चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें हर लड़की को अपने वॉर्डरोब में शामिल करना चाहिए जो आपको परफेक्ट बनाने के साथ ही स्टाइलिश दिखाने में मदद करेंगी।
स्ट्रिप ड्रेस
अगर आप ऑफिस में कुछ हटके पहनना चाहती हैं तो स्ट्रिप ड्रेस को अपनी वॉर्डरोब में शामिल करें। ये आपको शानदार लुक देने के साथ ही खूबसूरत भी दिखाएगी। वहीं इस समय इस ड्रेस का ट्रेड भी काफी जोरों पर है।
रफल ड्रेस
रफल ड्रेस इस समय ट्रेंड कर रही है। तो अगर आप हीरोइनों जैसा परफेक्ट लुक चाहती हैं तो रफल साड़ी, रफल टॉप या फिर ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं। ये आपको बिल्कुल लेटेस्ट लुक देने में मदद करेगा।
ट्राउजर
जींस तो लगभग हर लड़की की पसंद होती है। लेकिन ट्राउजर के कुछ कलरफुल पेयर जिसमें एंकल लेंथ वाले शामिल हों, जरूर रखना चाहिए। क्योंकि ये ऑफिस में फॉर्मल लुक देने के साथ ही लेटेस्ट फैशन के हिसाब से किसी भी कुर्ते के साथ भी परफेक्ट लगेंगे। तो जब भी आपका मन करें इसे किसी भी कुर्ते या फिर शर्ट, टॉप के साथ मैच कर सकती हैं। ऐसे में हर वक्त आपको शॉपिंग के लिए परेशान होने की जरूरत नही होगी।
प्लीटेड स्कर्ट
खुद को हमेशा स्टाइलिश दिखाना है तो प्लीटे़ड स्कर्ट को अपनी आलमारी में जरूर शामिल करें। ये स्कर्ट फॉर्मल के साथ ही कैजुअल लुक में भी खूबसूरत लगेगी। वहीं डिनर डेट पर आप किसी प्यारे से स्टाइलिश टॉप के साथ भी मैच कर परफेक्ट नजर आ सकती हैं।
सिकुइन साड़ी
सिकुइन साड़ी का क्रेज आजकल बॉलीवुड की एक्ट्रेस पर भी खूब जोरों से बोल रहा है। ऐसे में अपनी आलमारी में भी इसे जरूर रखिए। ये पार्टी वियर से लेकर किसी भी कॉकटेल पार्टी की जान बन सकती है।
ये भी पढ़े :
# रियल लाइफ में बेहद बोल्ड हैं टीवी की ये संस्कारी बहुएं
# कहीं आप भी तो नहीं कर रहे नकली मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल, खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान
# एंटीक लुक पाने में आपकी मदद करेगी ये स्टाइलिश स्लीव्स
# ऑफिस के लिए बेस्ट रहेगी ये 5 हेयर स्टाइल, मिलेगा बेहतर लुक