हर किसी को फबेंगे ब्लाउज़ के ये खूबसूरत बैक डिज़ाइन्स, डालें एक नजर
By: Kratika Maheshwari Thu, 11 June 2020 3:00:35
साड़ी और लहंगे का ऑप्शन ऐसा है कि इसे आप कभी भी कैरी कर सकती हैं खासतौर से शादी-ब्याह के लिए तो ये एवरग्रीन ट्रेंड है। लेकिन बदलते वक्त के साथ फैशन में भी कई तरह के बदलाव आते रहते हैं। जहां पहले फोकस सिर्फ तरह-तरह की डिज़ाइनर साड़ियों पर होता था वहीं अब उनके साथ पहने जाने वाले ब्लाउज़ पर होता है । फ्रंट डिजाईन से लेकर बैक डिजाईन तक लेडीज़ कई तरह के एक्सपेरिमेंट कर उसे स्टाइलिश टच दती हैं। तो अगर आप भी ब्लाउज़ के बैक डिज़ाइन्स की तलाश कर-कर के थक चुकी हैं तो एक नजर डालें यहां। जहां हम आपके सामने चुनिंदा स्टाइलिश बैक डिज़ाइन्स पेश कर रहे हैं।
वी कट बैक ब्लाउज़
क्रॉस बैक ब्लाउज़
फ्रिंज़ेज बैक ब्लाउज़
नॉटेड बैक ब्लाउज़
स्ट्रिंग बैक ब्लाउज़