दुल्हन की हेयर स्टाइल को खास बनाती हैं ये एक्सेसरीज, जानें और ले काम में

By: Ankur Mon, 09 Sept 2019 3:23:19

दुल्हन की हेयर स्टाइल को खास बनाती हैं ये एक्सेसरीज, जानें और ले काम में

शादी का दिन किसी भी लड़की के लिए बहुत मायने रखता हैं क्योंकि इसके बाद उसके जीवन में कई चीजों में बदलाव आते हैं। ऐसे में हर लड़की की अपनी शादी से जुड़ी क्ज्वाहिश और इच्छाएँ होती है, खासतौर से खूबसूरत दिखना। ऐसे में लड़की दुल्हन के रूप में साज-श्रृंगार करती हैं और उनकी खूबसूरती को बढाने का काम करती है हेयर स्टाइल। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी एक्सेसरीज की जानकारी लेकर आए हैं जो दुल्हन की हेयर स्टाइल को खास बनाती हैं। तो आइये जानते हैं इन हेयर स्टाइल के बारे में।

मांग टीका
मांग टीका सबसे जरूरी एक्सेसरीज मानी जाती हैं क्योंकि यह सूट और लहंगे दोनों पर ही पहनी जा सकती हैं। इससे आपका लुक भी निखर कर आता हैं।

fashion tips,fashion tips in hindi,accessories for bride hairstyle,special accessories ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, दुल्हन की हेयरस्टाइल, दुल्हन की हेयर स्टाइल के लिए एक्सेसरीज

गजरा
यह तो हर महिला की शान बनता हैं। गजरा बालों को अच्‍छी खुशबू देने के साथ ही आपका लुक भी निखारता है। इसके अलावा खुले गजरे के साथ साइड हेयर पिन, पतला सा मांग टीका और लंबे लटकते हुए इयररिंग आपके ब्राइडल लुक को पूरा करेगें।

साइड हेयर पिन
बाल चाहे बंधे हो या फिर खुले, उनमें अगर साइड हेयर पिन लगा दी जाए तो वे बहुत खूबसूरत दिखते हैं। यह आपके बालों की शोभा को बढ़ाने का काम करते हैं।

fashion tips,fashion tips in hindi,accessories for bride hairstyle,special accessories ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, दुल्हन की हेयरस्टाइल, दुल्हन की हेयर स्टाइल के लिए एक्सेसरीज

बोरला
यह खासतौर पर राजस्‍थान में बहुत पसंद किया जाता है। यह देखने में बहुत क्‍लासी लगता है और इसे पहनने से आपका लुक आकर्षक लगने लगता है।

मोती वाली एक्‍सेसरीज
बाल अगर जूडा स्टाइल में बने हुए हैं तो मोतियों से सजाकर इसे क्‍लासी लुक दिया जा सकता हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com