स्ट्रैपलेस ड्रेस कर सकती हैं आपको शर्मिंदा, इन 5 बातों का ध्यान रखना जरूरी

By: Ankur Thu, 04 Oct 2018 11:23:39

स्ट्रैपलेस ड्रेस कर सकती हैं आपको शर्मिंदा, इन 5 बातों का ध्यान रखना जरूरी

अक्सर आपने बॉलीवुड पार्टीज में सेलेब्रिटीज को देखा होगा की किस तरह से सुंदर दिखने के लिए वे स्ट्रैपलेस आउटफिट्स का चयन करती हैं। आज के समय में सभी महिलाऐं स्ट्रैपलेस आउटफिट्स पहनना पसंद करती हैं, क्योंकि यह उनको अलग और स्टाइलिश लुक देती हैं। स्ट्रैपलेस आउटफिट्स ट्रेंड में हैं जिसे अपनाया जा सकता हैं, लेकिन इसको अपनाने से पहले इससे जुडी कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी हैं, नहीं तो स्ट्रैपलेस ड्रेस आपको शर्मिंदा कर सकती हैं। तो आइये जानते हैं स्ट्रैपलेस ड्रेस से जुड़े फैशन टिप्स के बारे में।

* डबल साइडेड टेप

ड्रेस को गिरने से बचाने का बेस्ट ऑप्शन है, डबल साइडेड टेप। जिसका एक हिस्सा कप के ऊपर की तरफ ड्रेस पर और दूसरा अपनी स्किन पर लगाएं। ध्यान रहे कि स्किन पर टेप लगाने से पहले उसे अच्छी तरह साफ कर लें, ऑयली स्किन या लोशन लगी स्किन पर टेप ज़्यादा देर तक नहीं चिपकेगा। इसके लिए ऐसा टेप चुनें जो स्किन फ्रेंडली हो, ताकि स्किन पर रेशेज न हो।

fashion tips,fashion trends,strapless dresses,take care to wear strapless dress ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, स्ट्रैपलेस ड्रेस, स्ट्रैपलेस ड्रेस में सावधानी

* सेफ्टी पिन

ड्रेस को अंदर की तरफ से सेफ्टी पिन की मदद से ब्रा से पिनअप कर लें। इस तरह से पिन लगाएं कि वह बाहर की तरफ न दिखे। 4-5 पिन्स से अपनी ड्रेस को सिक्योर करें।

fashion tips,fashion trends,strapless dresses,take care to wear strapless dress ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, स्ट्रैपलेस ड्रेस, स्ट्रैपलेस ड्रेस में सावधानी

* सिलिकॉन रबर स्ट्रिप

यह स्ट्रिप स्किन से चिपकी रहती है। ड्रेस के अंदर कप के ऊपर की तरफ लाइनिंग में इसे लगवाया जा सकता है। इससे ड्रेस बार-बार गिरने के बजाय स्किन से चिपकी रहेगी।

fashion tips,fashion trends,strapless dresses,take care to wear strapless dress ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, स्ट्रैपलेस ड्रेस, स्ट्रैपलेस ड्रेस में सावधानी

* स्ट्रैपलेस ब्रा

ड्रेस के साथ स्ट्रैपलेस ब्रा पहनें। इसे खरीदते हुए ध्यान रखें कि ये अंडरवायर हो और बैक व कप्स के ऊपर से नॉन-स्लिप ग्रिप हो। स्ट्रैपलेस ब्रा ड्रेस को अच्छी शेप देती है।

fashion tips,fashion trends,strapless dresses,take care to wear strapless dress ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, स्ट्रैपलेस ड्रेस, स्ट्रैपलेस ड्रेस में सावधानी

* फिटिंग

ड्रेस की फिटिंग पर खास ध्यान दें। यह परफेक्टली ऑल्टर होनी चाहिए। अगर यह फिट होगी तो इसके गिरने के चान्सेस कम होंगे। साथ ही अच्छी फिटिंग से ड्रेस का लुक भी परफेक्ट आता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com