प्लस साइज नहीं बनती आपकी खूबसूरती में बाधक, इन 5 एक्ट्रेस ने किया साबित

By: Priyanka Wed, 20 May 2020 1:58:59

प्लस साइज नहीं बनती आपकी खूबसूरती में बाधक, इन 5 एक्ट्रेस ने किया साबित

छोटे पर्दे और बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए एक्टिंग और खूबसूरती के साथ साथ अच्छी फिटनेस का होना भी बहुत जरूरी है। इस फिल्म इंडस्ट्री में बने रहने के लिए अपने आप को अभिनेत्रियों को फिट और खुबसूरत बनाये रखना पड़ता है, लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे जो प्लस साइज होने के बाद भी बॉलीवुड और फैंस के दिलों पर राज करती हैं। आज हम आपको ऐसी एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने वजन को अहमियत ना देकर अपने टैलेंट पर यकीन किया। इसी का नतीजा रहा कि इन्होंने लोगों की मानसिकता में भी काफी परिवर्तन कर दिया है।

fashion tips,fashion trends,plus size is not a barrier in fashion trends,trendy look,plus size actresses,plus  size fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स,  प्लस साइज खूबसूरती में नहीं है बाधक ,इन 5 एक्ट्रेस ने साबित किया कि प्लस साइज खूबसूरती में नहीं है बाधक

विद्या बालन

बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा विद्या बालन ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। विद्या जब इंडस्ट्री में आईं तब काफी पतली थी लेकिन बाद में उनका वजन बढ़ गया लेकिन उनके बढ़ते वजन का असर उनके काम पर जरा भी नहीं पड़ा। वह पहले भी हिट फिल्में दिया करती थी और आज भी उनके फेन्स उन्हें उतनी ही शिद्द्त से पसंद करते हैं ।

fashion tips,fashion trends,plus size is not a barrier in fashion trends,trendy look,plus size actresses,plus  size fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स,  प्लस साइज खूबसूरती में नहीं है बाधक ,इन 5 एक्ट्रेस ने साबित किया कि प्लस साइज खूबसूरती में नहीं है बाधक

भारती सिंह

इंडियन टेलीविजन की कॉमेडी क्वीन भारती सिंह किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वे बेहद क्यूट और कॉन्फिडेंट हैं व अपनी ज़बर्दस्त कॉमिक टाइमिंग से लोगों का दिल जीतना बखूबी जानती हैं। वे अपने शो के दौरान अपने वजन पर जोक जरूर बनाती हैं पर उन्हें अपने प्लस साइज होने से कोई शिकायत नहीं है। वे बताती हैं, ‘मैं जब पैदा हुई थी, तब से ही ओवरवेट हूं। मैं हर 6 महीने में अपना चेकअप करवाती हूं पर वजन कम करने की कोशिश कभी नहीं करती हूं।’ भारती अपने वजन को आशीर्वाद मानती हैं।

fashion tips,fashion trends,plus size is not a barrier in fashion trends,trendy look,plus size actresses,plus  size fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स,  प्लस साइज खूबसूरती में नहीं है बाधक ,इन 5 एक्ट्रेस ने साबित किया कि प्लस साइज खूबसूरती में नहीं है बाधक

डेलनाज ईरानी

डेलनाज़ उन एक्ट्रेसेज़ में से हैं जो छोटे और बड़े पर्दे दोनों पर ही समान रूप से पॉपुलर हैं। ये लगभग दो दशक से भी ज़्यादा समय से एक्टिंग की दुनिया में अपनी क्यूट और बबली पर्सनैलिटी के साथ लोगों को अपना फैन बना रही हैं। वो कहती हैं कि उन्होंने कभी भी सोसाइटी के ब्यूटी स्टैंडर्ड्स की परवाह नहीं की, वो लोगों को बताना चाहती हैं कि एक मोटी लड़की भी वो सबकुछ कर सकती है जो कोई दुबली-पतली लड़की करती है। कई डिज़ाइनर्स और लेबल्स के लिए रैंप वॉक करने से लेकर बड़े बैनर की फिल्में करने तक, इन्होंने अपने करियर में कई मुकाम हासिल किए हैं।

fashion tips,fashion trends,plus size is not a barrier in fashion trends,trendy look,plus size actresses,plus  size fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स,  प्लस साइज खूबसूरती में नहीं है बाधक ,इन 5 एक्ट्रेस ने साबित किया कि प्लस साइज खूबसूरती में नहीं है बाधक

हुमा कुरैशी

विद्या बालन की तरह एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी मोटी एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। लेकिन हुमा के फैंस हमेशा उनकी एक्टिंग और ड्रेसिंस सेस को काफी पसंद करते हैं। हुमा के पास भले ही परफेक्ट फिगर नहीं है लेकिन अपने हॉट और सेक्सी अदाओं से सभी का दिल जीत लेती हैं।

fashion tips,fashion trends,plus size is not a barrier in fashion trends,trendy look,plus size actresses,plus  size fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स,  प्लस साइज खूबसूरती में नहीं है बाधक ,इन 5 एक्ट्रेस ने साबित किया कि प्लस साइज खूबसूरती में नहीं है बाधक

रिताशा राठौड़

एंड टीवी के सीरियल 'बड़ो बहू' से फेमस हुई रिताशा राठौड़ प्लस साइज है। उनके वजन को लेकर उन पर अक्सर कमेंट्स किए जाते थे पर रिताशा को कभी अपने प्लस साइज होने से कोई समस्या नहीं रही। वे बिकिनी में भी उतनी ही कंफर्टेबल रहती हैं, जितनी कि ट्रडिशनल आउटफिट्स में। हालांकि, रिताशा को अपनी बॉडी को स्वीकारने में काफी समय भी लगा था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था, 'एक्टिंग की फील्ड में आने के बाद ही मुझे समझ में आया कि मैं वजन के बजाय अपने टैलेंट के दम पर खुद को साबित कर सकती हूं।'

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com