खरीदने जा रहे हैं वेडिंग सीजन के लिए गोल्ड ज्वैलरी, ये टॉप ट्रेंड्स रहेंगे आपके लिए परफेक्ट
By: Priyanka Tue, 10 Dec 2019 1:59:19
भारत में, शादी के मौके पर, चाहे आप लडकी वालों की ओर से हो या लडके वालों की ओर से, शादी के खर्चे का एक तिहाई हिस्सा तो गोल्ड पर ही खर्च होता है। चाहे आर्टिफिशल ज्वैलरी कितनी भी सुन्दर दिखें लेकिन गोल्ड ज्वैलरी की जगह नहीं ले सकती। हर साल ज्वेलरी के ट्रेन्ड्स ग्लोबल ट्रेन्ड्स के हिसाब से बदलते हैं। जब बात सोना खरीदने की हो, तो सभी महिलाएं यही सोचती हैं कि ज्वैलरी डिजाइन खूबसूरत और स्टाइलिश दिखें। उनका डिजाइन शादी की भीड़ में सबसे अलग नजर आए। अगर आप भी इस बार किसी वेडिंग फंक्शन के लिए गोल्ड ज्वैलरी खरीदने की प्लानिंग कर रही हैं तो आइए आपको बताते हैं गोल्ड ज्वैलरी खरीदने के 6 टॉप ट्रेंड्स के बारे में।
गोल्ड के छोटे पेंडेंट्स
छोटे-छोटे डिजाइन वाले पेंडेंट से लेकर बड़े और इंट्रिकेट डिजाइन वाले पेंडेंट इन दिनों काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। ऐसे पेंडेंट कई तरह की शेप में आते है जिनमें भगवान की मूर्ति वाले, एल्फाबेट की शेप वाले, राशि के हिसाब से बने पेंडेंट, धार्मिक महत्व के प्रतीकों वाले पेंडेंट और डायमंड स्टडेड पेंडेंट की मांग इन दिनों काफी ज्यादा है। आप हल्के पिंक कलर की गोल्डन प्रिंट वाली साड़ी के साथ गणेश जी के पेंडेंट वाली चेन पहन कर खूबसूरत नजर आ सकती हैं जो आपके लुक को अट्रैक्टिव बनाएगा।
हाथ पंजा
आजकल पारंपरिक हाथ फूल का फैशन वापिस आ गया है एन्टीक मोटिफ्स, डेलिकेट फिलिग्री गोल्ड वर्क जिसमें पर्ल्स के साथ खूबसूरत कॉम्बिनेशन इस सीजन में देखने को मिलेगा।
सोने के कड़े
सोने के बैंगल्स या कड़े हमेशा से ही महिलाओं को बहुत अधिक अट्रैक्ट करते हैं। बारीक से लेकर हैवी डिजाइन वाले बैंगल्स महिलाएं अपनी साड़ी या लहंगे के हिसाब से कैरी कर सकती हैं। इनमें बीड डिजाइन वाले गोल्ड बैंगल्स, सिंगल डायमंड वाले गोल्ड बैंगल्स, फ्लोरल डिजाइन वाले बैंगल्स काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। शादी के फंक्शन में गोल्डन बैंगल्स को ग्रीन और रेड कलर की चूड़ियों के साथ खूबसूरती से पेयर किया जा सकता है।
नथ
काफी पहले के समय में नोज रिंग या नथ, केवल दुल्हनों में प्रचलित थी। लेकिन अब बॉलीवुड की सेलेब्रिटीज जैसे विद्या बालन और सोनम कपूर ने कांस के रेड कारपेट पर इन्हे पहनने के कारण यह फिर से चलन में ला दिया है। ये काफी बडी और बोल्ड नोज एसेसरीज हैं जो वेडिंग डे को इन्ट्रेस्टिंग बना देती हैं।
गोल्ड रिंग्स
शादी की पार्टी अटेंड करने के लिए हाथों में गोल्ड की रिंग पहनना तो जरूरी होता है। जब आप रिंग्स की शॉपिंग करें तो आप ऐसे डिजाइन्स चुन सकती हैं, जो आपकी पर्सनैलिटी को दर्शाए और देखने में एलिगेंट भी लगे। ओवल कट, रोज गोल्ड, जेम स्टोन वाली अंगूठियां इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं।