फर्स्‍ट डेट पर लड़के आजमाए ये ड्रेसिंग टिप्स, लड़कियां हो जाएगी इम्प्रेस

By: Ankur Mon, 22 July 2019 7:28:11

फर्स्‍ट डेट पर लड़के आजमाए ये ड्रेसिंग टिप्स, लड़कियां हो जाएगी इम्प्रेस

हर कोई चाहता हैं कि जब भी वह अपनी फर्स्ट डेट पर जाए तो लड़की उससे मिलते ही इम्प्रेस हो जाए और उसके प्रै आकर्षित हो। इसके लिए लड़कों में वह स्मार्टनेस होनी भी जरूरी हैं जो मैगनेट की तरह लड़कियों को खींचे। इस स्मार्टनेस को पाने का एक तरीका हैं आपके द्वारा चुनी गई ड्रेसिंग। जी हाँ, आपकी ड्रेसिंग का लड़कियों पर बहुत प्रभाव पड़ता हैं। इसलिए आज हम आपको ड्रेसिंग से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फर्स्ट डेट पर अपनाकर आप लड़कियों को इम्प्रेस कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

fashion tips,fashion tips in hindi,dressing tips,dating tips,dressing on first date,dressing to impress girls ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, ड्रेसिंग टिप्स, डेटिंग टिप्स, फर्स्ट डेट के लिए ड्रेसिंग, लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए ड्रेसिंग

सेमी फार्मल लुक
अगर आप पहली डेट पर लड़की को इंप्रेस करना चाहते हैं, तो सेमी फार्मल आपके लिए बेस्‍ट ऑप्‍शन है। इसके लिए आप वाइट लेनिन शर्ट के साथ कॉटन ट्राउजर ट्राई कर सकते हैं। इसके अलाव आप पेस्‍टल शेड की शर्ट और पैंट भी चुन सकते हैं। सच मानिए आपका ड्रेसिंस सेंस आपकी पार्टनर को बेहद अच्‍छा लगेगा।

ब्‍लेजर विद जीन्‍स
यदि आप कैंडल लाइट डिनर या नाइट पार्टी के लिए जा रहे हैं, तो आप इंग्‍लिश कलर में ब्‍लेजर और ब्‍लू या ब्‍लैक जींस परफैक्‍ट है। यदि डिस्‍को, पार्टी का प्‍लान है, तो क्‍यों न आप ब्‍लैक रंग ब्‍लेजर ट्राई करे। इसके साथ आप लोफर्स भी पहन सकते हैं। यकीनन लड़की जरूर इंप्रेस होगी।

fashion tips,fashion tips in hindi,dressing tips,dating tips,dressing on first date,dressing to impress girls ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, ड्रेसिंग टिप्स, डेटिंग टिप्स, फर्स्ट डेट के लिए ड्रेसिंग, लड़कियों को इम्प्रेस करने के लिए ड्रेसिंग

क्‍लासी लुक
गर्मियों में आप फर्स्‍ट डेट के लिए सफेट टी सर्ट के साथ डैनिम शर्ट और जीन्‍स पहनकर अपनी फर्स्‍ट डेट पर जा सकते हैं। ओपन शर्ट और अंदर वाइट टी शर्ट और जीन्‍स में आपका स्‍वैग ही अलग होगा इसके साथ आप बूट्स पहन सकते हैं। इससे आपको एक क्‍लासी लुक भी मिलेगा और आप बेहद कूल दिखेंगे। इसके अलावा स्‍ट्रीट स्‍टाइल भी आप ट्राई कर सकते हैं।

कंफर्टेबल ड्रेस
यदि आप डेट पर जा र‍हे हैं, तो सबसे जरूरी बात कि आप जगह के हिसाब से अपने कपड़ों को चुने। एक बात ध्‍यान रखें कि आप कभी भी डेट पर जाने के लिए चमकीले या भड़काउ कपड़े ना पहने क्‍योंकि यह लड़कियों को बिलकुल भी पसंद नहीं आता है। इसके अलावा आप ऐसे कपड़े जिनमें आप कंफर्टेबल हों यानि ना आपके कपड़े ज्‍यादा ढीले हों और न ज्‍यादा टाइट। क्‍योंकि कई बार लड़के डेट पर जाने के लिए ट्रेंडी फैशन और स्‍टाइल को चुनते हैं, जो आप पर बिलकुल नहीं जचता।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com