टैटू बनवाने का फैशन चलन में, बनवाते समय इन बातों का रखें ध्यान

By: Priyanka Thu, 12 Dec 2019 06:20:20

टैटू बनवाने का फैशन चलन में, बनवाते समय इन बातों का रखें ध्यान

आपने अक्सर अपने आसपास या मेट्रो में लड़के लड़कियों को हाथ या गर्दन पर रंग बिरंगे टैटू बनवाए देखा होगा। ये टैटू देखने में बहुत आकर्षक और खूबसूरत लगते हैं। आज के समय में हर किसी को टैटू बनवाना काफी पसंद होता है। चाहे लड़का हो या लड़की, हर कोई शरीर के विभिन्न अंगों पर टैटू बनवाते हैं। लेकिन अगर आप टैटू बनवा रही हैं तो यह बेहद जरूरी है कि आप टैटू बनवाने के बाद अपनी स्किन का भी सही तरह से ख्याल रखें। अन्यथा इससे इंफेक्शन होने, स्किन में सूजन होने जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि टैटू बनवाने के बाद कैसे रखें अपनी स्किन का ख्याल−

tattooing is a fashion trend,things to be kept in mind while making a tattoo,tattoo design,tattoo fashion trends,latest tattoo designs,fashion tips ,फैशन टिप्स, टैटू डिजाईन, टैटू बनवाते समय रखे इन बातो का ध्यान

सर्टिफाइड टैटू आर्टिस्ट ही चुनें
टैटू बनवाने का सबसे पहला नियम है कि आप इसके लिए पहले कुछ होमवर्क करके जाएं। हमेशा एक सर्टिफाइड टैटू आर्टिस्ट से ही टैटू बनवाएं ताकि इस्तेमाल की जाने वाली सभी सामग्री इंफेक्शन फ्री हो। अगर आप किसी अच्छी जगह से टैटू बनवाती हैं तो इसमें आपका खर्चा भले ही थोड़ा अधिक आए लेकिन वह टैटू बनवाने के सभी रूल्स को फॉलो करते हैं, जिससे आपकी स्किन को किसी तरह का नुकसान पहुंचने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है।
इंक टेस्ट जरूर करवाएं
टैटू बनवाने से पहले हमेशा टैटू के डिजाइन में इस्तेमाल होने वाली इंक का एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। ताकि उससे आपको पता चल सके कि आपकी स्किन पर इंक से किसी तरह की एलर्जी तो नहीं होगी। इसके अलावा ये भी ध्यान रखें कि आपके टैटू बनाने से पहले ग्लव्स और नीडल डिस्पोजेबल हों। इससे आप स्किन से जुड़ी बीमारी के साथ-साथ एचआईवी, हेपेटाइटिस जैसी बीमारी से बच सकते हैं।

tattooing is a fashion trend,things to be kept in mind while making a tattoo,tattoo design,tattoo fashion trends,latest tattoo designs,fashion tips ,फैशन टिप्स, टैटू डिजाईन, टैटू बनवाते समय रखे इन बातो का ध्यान

बैंडेज का रखें ध्यान
टैटू बनवाने के बाद उसे इंफेक्शन से बचाने के लिए उसके उपर बैंडेज लगाई जाती है और उसे दो से चार घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ना जरूरी होता है। कुछ मामलों में कम से कम आठ घंटों के लिए उस बैंडेज को लगाना पड़ता है। कुछ आर्टिस्ट प्लास्टिक शीट रैप का भी इस्तेमाल करते हैं। इसलिए हमेशा अपने टैटू आर्टिस्ट की सुनें और उतने समय में ही अपने बैंडेज को हटाएं।
18 साल या अधिक होने पर ही बनवाएं टैटू
अगर आपकी उम्र 18 साल या उसके ज्यादा है तभी आप टैटू बनवाएं। क्योंकि इससे आप में टैटू बनवानें पर होने वाले असहनीय दर्द और उसके साइड इफेक्ट्स को सहन कर पाएगें।

tattooing is a fashion trend,things to be kept in mind while making a tattoo,tattoo design,tattoo fashion trends,latest tattoo designs,fashion tips ,फैशन टिप्स, टैटू डिजाईन, टैटू बनवाते समय रखे इन बातो का ध्यान

यूं करें क्लीन
बैंडेज हटाने के बाद टैटू को क्लीन भी सावधानीपूर्वक करें। जैसे आप टैटू को हल्के गुनगुने पानी व माइल्ड साबुन की मदद से धोएं। इसके बाद इसे आराम से सुखाएं। हमेशा टैटू आर्टिस्ट के कहे अनुसार ही टैटू को क्लीन करें। कभी भी तेज प्रेशर के पानी या लूफा की मदद से टैटू को साफ न करें, इससे आपकी स्किन को नुकसान हो सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com