गर्मियों के लिए जरूरी है ब्रा के ये विकल्प
By: Ankur Tue, 27 Mar 2018 12:19:21
ब्रा महिलाओं के शरीर के विशेष अंग ब्रेस्ट के लिए काम में आने वाली एस्सेसरीज हैं। जिसे महिलाऐं अच्छे से समय लेकर खरीदती हैं। ब्रा खरीदने से पहले महिलाऐं उसकी साइज़, कलर, फेब्रिक और फिटिंग को लेकर आश्वस्त होती हैं। लेकिन अधिकतर देखा जाता है कि महिलाऐं हर बार एक ही तरह की ब्रा का चुनाव करती हैं। जबकि समय और मौसम के साथ अलग-अलग ब्रा को तरी करना चाहिए। खासकर कि गर्मियों के दिनों में तो अपनी कम्फर्टेबिलिटी के हिसाब से ब्रा खरीदनी चाहिए। आज हम आपो बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी ब्रा के बारे में जो गर्मियों में आपको कम्फर्टेबिलिटी का अहसास दिलाये। तो आइये जानते हैं भिन्न प्रकार की ब्रा के बारे में।
* बैन्डेस
ये स्टेपलेस ब्रा की तरह है। इसे स्लीव लेस ड्रेस के साथ पहना जाता है। ये ट्यूब टॉप के साथ गर्मी में पहनने के लिए यूज़ किया जाता है। अगर आप इस गर्मी में बीच पर जाने का प्रोग्राम बनाए हुई हैं तो ये विकल्प आपके लिए बेस्ट हो सकता है।
* स्यू-इन कप ब्रा
ये बॉलीवुड के हीरोईनों की पसंदीदा ब्रा स्टाइल है। हम आपके हैं कौन में माधुरी दीक्षित ने और दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे में काजोल ने यही ब्रा पहना था। इसकी सबसे अच्छी बात है कि ये आपको काफी परेशानीमुक्त रखता है और इसे हर तरह के ड्रेसेस के साथ पहन सकते हैं। यहां तक की इसे ब्लाउज़ेज और अनारकली के साथ भी पहन सकते हैं। ब्रा के इस विकल्प के साथ आप इस गर्मी अपने कपड़ों में बैकलेस और प्लंगिंग नेकलाइन ड्रेस पहनकर भी एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं।
* पैडेड कैमिसोल
यह किसी भी अंडरगारमेंट स्टोर में आसानी सी मिल जाता है। इसे जींस-टीशर्ट और स्कर्ट किसी के साथ भी पहन सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात है कि इसे पहनने के बाद आपको किसी भी तरह की समीज या गंजी पहनने की जरूरत नहीं होगी। ये बहुत सारे कलर में आते हैं और गर्मी में ये टॉप का काम करते हैं। इसे गर्मी में जींस के साथ पहनकर ऊपर से जैकेट डाल लें। आप किसी भी हैप्पनिंग पार्टी में जाने के लिए तैयार हैं।
* स्पोर्ट्स ब्रा
अगर आप ज्यादा फैशनेबल और स्टाइलिश नहीं हैं तो स्पोर्ट्स ब्रा को आप विकल्प के तौर पर चुन सकती हैं। इसे जिम में वर्कआउट करने के दौरान ज्यादा पहना जाता है। इसकी सबसे अच्छी बात है कि इसे पहनकर आपको किसी भी तरह के एक्सपोज़र का डर नहीं होता, क्योंकि ये आपके ब्रेस्ट को पूरी तरह सेट रखता है और उसे हिलने तक नहीं देता।
* पेस्टीस
ये थोड़ा ट्रिकी है। अगर आप पेस्टी पहनने में मास्टर हो तभी इसे पहनें क्योंकि इसे पहनकर हर कोई कम्फर्टेबल नहीं होता। अधिकतर महिलाएं इसे पूरी तरह से फिटिंग ब्लाउज और शर्ट्स के साथ अंदर पहनती हैं।