सनग्लासेस खरीदते समय इन 8 बातों का रखें विशेष ध्यान

By: Ankur Wed, 13 Dec 2017 5:46:24

सनग्लासेस खरीदते समय इन 8 बातों का रखें विशेष ध्यान

एक समय में सनग्लासेस को धुप से बचाव के लिए पहना जाता था लेकिन अब यह धीरे धीरे फैशन बन चूका हैं। ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं हैं जो इस फैशन से अछुता हो। आज के समय में बाजार में कई तरह के सनग्लासेस मौजूद हैं जो की दिखने में तो बहुत अच्छे लगते हैं लेकिन जब पहनते हैं तो चेहरे पर जम नहीं पाता। तो ऐसे में आपके पैसे तो खराब होते ही हैं साथ ही साथ मूड भी खराब हो जाता हैं। तो इसलिए जब भी सनग्लासेस ख़रीदे तो अपने चेहरे के अनुसार खरीदें कि किस तरह के सनग्लासेस आपके चेहरे पर सूट करेंगे। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि सनग्लासेस खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें।

* अगर आप जॉब करते हैं तो आपके सनग्लासेस दिखने में फॉर्मल होने चाहिए। अगर आप एक स्पोर्ट्स मैन हैं तो आपको स्पोर्टी और थोड़े फंकी सनग्लासेस पहनने चाहिए। इसलिए कैसा सनग्लास आपके लिए सही है, इसका फैसला आप खुद करें।

* सनग्लासेस लेते समय इन दो बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना बहुत जरूरी है। पहला तो आपके चश्मे का साइज बड़ा हो और दूसरा उसकी क्वालिटी अच्छी हो। यानी की वह आपकी आँखों को यूवी किरणों से पूरी तरह सुरक्षा प्रदान करें।

* चेहरे की रंगीनियत का भी सनग्लास खरीदते समय ध्यान रखना चाहिए। हल्के रंग के व्यक्ति को ज्यादा कलरफुल चश्मा लेने से बचना चाहिए, उन्हें हल्के रंग का चश्मा खरीदना चाहिए।

sunglasses,fashion tips,fashion funda,simple fashion tips ,चेहरे के अनुसार ही चुने अपने सनग्लासेस

* अंडाकार चेहरे वाले लोग न तो ज्यादा छोटे और न ही ज्यादा बड़े फ्रेम इस्तेमाल करें। ग्लैमरस लुक के लिए एविएटर बड़े आकार और स्कॉयर फ्रेम का चश्मा खरीद सकते हैं।

* आपको इस बात का पता होना चाहिए कि आप सनग्लासेस सिर्फ गर्मियों में पहनने के लिए नहीं बल्कि धूप से बचाव के लिए पहनते हैं। इसलिए एक ऐसे डिज़ाइन का चुनाव करें जो हर मौसम में आपके चेहरे पर सूट करे।

* आपको यह पता होना चाहिए कि आपका सनग्लास कितना यूवी रे प्रोटैक्शन कर सकता है। आपका सनग्लास ऐसा होना चाहिए जो हानिकारक यूवी रेज़ से आपके आंखों का बचाव करे।

* सनग्लासेस खरीदते वक्त ऐसे स्टाइल का चुनाव करें जो आप पर अच्छा लगे। जरूरी नहीं कि जो सनग्लासेस आपके दोस्त पर सूट करे वह आप पर भी अच्छा दिखे। इसलिए सनग्लासेस के स्टाइल का चुनाव सोच- समझ कर ही करें।

* अगर चेहरा दिल के आकार का है, तो उसे रेट्रो स्क्वॉयर फ्रेम का चुनाव करना चाहिए। अगर चेहरा राउंड शेप है, तो उसे आयताकार कोणीय आकार का फ्रेम लेना चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com