गर्मियों में ये सिंपल फैशन टिप्स देंगे आपको ग्लैमरस और नया लुक

By: Ankur Fri, 22 June 2018 07:17:38

गर्मियों में ये सिंपल फैशन टिप्स देंगे आपको ग्लैमरस और नया लुक

फैशन एक ऐसी चीज है जो समय और मौसम के साथ बदलता रहता हैं और इस बदलते फैशन के साथ व्यक्तिओं को भी बदलना पड़ता हैं। खासकर महिलाओं को जो अपने आपको हर समय नए लुक में देखना पसंद करती हैं। इस समय गर्मियों का समय चल रहा हैं और ऐसे समय में इसके अनुकूल फैशन अपनाया जाए उसमें ही समझदारी हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे फैशन टिप्स जिनको अपनाकर आप इन गर्मियों के दिनों में ग्लैमरस बन सकती हैं। तो चलिए जानते है आज-कल के नए ट्रेंड के बारे में।

* आईकेयर है जरूरी

गर्मियों के फैशनबल एक्सेसरीज में चश्मे सबसे पहले आते हैं। यह आपको गर्मियों में नया और ट्रेंडी लुक प्रदान करते हैं। गर्मियों के दौरान सभी की आंखों पर सनग्लासेस देखे जाते हैं। इससे आपका लुक तो बदलता ही है, साथ ही इससे आपको धूप की अल्ट्रावॉयलट किरणों से भी आराम मिलता है। आज के दौर में आपको स्टालिश लगने के लिए डीप ब्लू, ब्लैक और ब्राउन कलर के ग्लासेस वाले चश्मों का ही चुनना चाहिए। इसके अलावा फ्रेम मे मेटल क्लासी वर्क को ही चुनें।

* स्कार्फ बनाए आपको परफेक्ट

गर्मियों के दिनों में स्कार्फ को अपनाने पर भी आप विचार कर सकती हैं। आपको बता दें कि गर्मियों के दिनों में धूप से बचने के लिए स्कार्फ का इस्तेमाल किया जाता है। अपने फैशन में बदलाव करने वाली युवतियों के लिए स्कार्फ एक अच्छा स्टाइल स्टेटमेंट बन सकते हैं। इसके साथ ही आप आकर्षक हेयर बैंड और ब्रेसलेट्स से भी अपने लुक को और अधिक आकर्षक बना सकती हैं।

summer fashion tips,tips to look glamorous,fashion tips,summer fashion trends ,फैशन टिप्स,गर्मियों में फैशन,गर्मियों के लिए फैशन टिप्स,फैशन,फैशन टिप्स

* हैट्स आपको बनाए कूल

गर्मियों के दौरान हैट्स भी आपके लुक को कुल अंदाज देती है। हैट्स आपके लुक को बढ़ाने के साथ ही आपके बालों और चेहरे को भी तेज धूप की हानिकारक कारणों से बचाती है। आपको बता दें आज आप बड़े ब्रिम वाली हैट्स को भी अपने वाड्रोब में जगह प्रदान कर सकती हैं। इसे आप अपने डेªस से मैचिंग ही पहनें तो ही आपको परफेक्ट लुक मिलेगा।

* फुटवेयर भी है स्टाइलिश

फुटवेयर भी हमारी ड्रेस के अनुसार ही होने चाहिए। साथ ही इस मौसम में पसीना बहुत आता है। खासकर जिन महिलाओं के पैरों में पसीना आता है उनको ऐसे फुटवियर को चुनना चाहिए जिसमें पैरों में हवा लगती रहे ताकि पसीना न आने पाए। साथ ही बाजार में इस मौसम में कई ऐसे फुटवियर आए हैं जो आपको बेहतरीन लुक प्रदान करेंगे।

* हैंडबैग बढ़ा देगा आपका ग्लैमर

इस बार की गर्मी में आपको नया ट्रेंडी बैग लेना चाहिए। साथ ही आपको जापानी स्टाइल के हाथ के पंखे और चाइनीज अंब्रैला को जगह जरूर देनी होगी। इन सभी चीजों से आप अपने लुक को बदलकर फैशन के मुताबिक स्टालिश हो जाएंगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com