पुरुषों के लिए खास फैशन टिप्स जिनकी मदद से समर पार्टी और शादी में दिखे कूल

By: Ankur Fri, 06 July 2018 08:09:33

पुरुषों के लिए खास फैशन टिप्स जिनकी मदद से समर पार्टी और शादी में दिखे कूल

अभी शादियों का सीजन चल रहा हैं लेकिन उसी के साथ गर्मियां भी चल रही हैं। तो ऐसे समय में शादियों के लिए तैयार होना और स्टाइलिश दिखना बहुत मुश्किल हो जाता हैं, खासकर पुरुषों के लिए। क्योंकि ऐसे कपड़ों और एस्सेसरीज का उपयोग करना पड़ता हैं जो आपको इन गर्मियों के दिनों में कूल लुक दे। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आये हैं जो आपको इन गर्मियों के दिनों में कूल लुक दे और स्टाइलिश बनाए। तो आइये जानते हैं किस तरह से बने अप स्टाइलिश कि गर्मियों में सहज भी महसूस कर सकें।

* गर्मियों में चमकीले, चटक रंग के कपड़े के बजाय पुरुषों को हल्के रंगों जैसे क्रीम, सफेद, फिरोजी रंग के कपड़े पहनना चाहिए। इस रंग के कपड़े आपके लिए आरामदायक होने के साथ ही आपको सौम्य लुक भी देंगे। आप चाहें तो इसके साथ ब्लेजर भी पहन सकते हैं। गर्मियों में शादी पार्टी में ज्यादातर पुरुषों को सफेद रंग के कपड़े पहनना ही भाता है।

* पुरुषों को हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जो पोशाक वे पहन रहे हैं, वे न तो ज्यादा टाइट हों और न ज्यादा ढीले हों। उनके लिए उचित कट के साथ तैयार टेलर्ड सूट पहनना उपयुक्त होगा। शादी की पार्टी में इन्फॉर्मल कपड़े जैसे टी-शर्ट और जींस पहनने से बचें।

fashion tips for mens,mens fashion,summer fashion,mens fashion tips ,पुरुषों के लिए खास फैशन टिप्स,फैशन टिप्स,फैशन

* इंडो-वेस्टर्न (भारतीय व पश्चिमी संयोजन) कपड़े आजकल बहुत चलन में हैं क्योंकि उनमें काफी काम किया हुआ होता है और कढ़ाई की गई होती है। इस डिजाइन के परिधान आपको शाही लुक देते हैं।

* बालों को छोटा और साफ रखें। अच्छे से शैंपू करें और समय पर कटाएं।

* क्लीन शेव लुक बेहतर रहेगा, लेकिन अगर आप दाढ़ी रखने के शौकीन हैं, तो इस तरह से रखें कि वह क्लीन नजर आएं और आपको क्लीन शेव लुक मिले।

* गर्मियों में लिनेन शर्ट और सूट बहुत अच्छे दिखते हैं। सौम्य लुक के लिए हल्के रंग जैसे सफेद, फिरोजी या लेमन येलो रंग के शर्ट पहनें।

* फुटवेयर भी महत्व रखते हैं, इसलिए लोफर्स या फैशनेबल जूते, फुटवेयर पहनें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com