इस वैलेंटाइन अपनी दाढ़ी को दे फैशनेबल लुक इन तरीकों की मदद से

By: Kratika Thu, 08 Feb 2018 4:35:52

इस वैलेंटाइन अपनी दाढ़ी को दे फैशनेबल लुक इन तरीकों की मदद से

वैलेंटाइन डे को अब कुछ ही दिन बचे हैं और सभी लड़कों में इसकी खुमारी अभी से देखी जा सकती हैं। सभी लड़के चाहते है कि इस दिन वो हैंडसम और कूल दिखे। लड़कों के लिए इसका सबसे अच्छा जरिया है अपनी दाढ़ी को स्टाइल देकर लुक लाना। इसलिए आज हम आपके लिए लाकर आये हैं कुछ लेटेस्ट बीयर्ड (दाढ़ी) स्टाइल जिनको अपनाकर आप इस वैलेंटाइन पर सभी की नजरें अपनी ओर घुमवा लेंगे, खासकर लड़कियों की। तो आइये जानते हैं इन लेटेस्ट बीयर्ड स्टाइल के बारे में।

* लॉंग अनकेम्प्ट बियर्ड स्टाइल
: ये डैशिंग लुक आपकी पर्सनैलिटी में एक तरह का आकर्षण और खिंचाव पैदा करता है। ये लुक उन लोगों के लिए खास हो सकता है जिनके गाल ज्यादा भरे हुए नहीं हैं और मूछें पूरी निकलती हैं। इस लुक को अनकेम्प्ट बियर्ड कहते हैं मगर इसका मतलब ये नहीं कि इसके लिए आपको दाढ़ी और मूछों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। दरअसल इस लुक के लिए भी आपको थोड़ी-बहुत सेटिंग करवानी पड़ती है।

stylish beard,bead looks,beard of men,valentine day,valentine week,fashion tips ,वैलेंटाइन,बीयर्ड स्टाइल,दाढ़ी को दे फैशनेबल लुक

* थिक स्टबल बियर्ड स्टाइल : इस लुक में आपकी पर्सनैलिटी बहुत कूल और सेंसिबल लगती है। इस लुक के लिए आपको अपनी दाढ़ी लगभग एक महीने बढ़ाना है और फिर इसे थोड़ा-थोड़ा सा ट्रिम करवाकर ग्रूमिंग करवानी है। इस लुक की खास बात ये है कि ये लगभग सभी तरह के चेहरे पर अच्छी लगती है।

* मीडियम केम्प्ट बियर्ड
: ये लुक उन लोगों के ऊपर बहुत खूबसूरत लगेगा जिनके गाल भरे हुए हैं। इस लुक के लिए लगभग एक महीने तक दाढ़ी बढ़ानी पड़ती है। दाढ़ी के साथ मूछों का ये कॉम्बिनेशन लोगों को आजकल खूब भा रहा है। इस लुक में खास बात ये है कि अगर और आपकी दाढ़ी घनी है लेकिन आप लॉंग बियर्ड की देखरेख से बचना चाहते हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट है।

* शॉर्ट फुल फेशियल हेयर : ये लुक आजकल सबसे ज्यादा पॉपुलर है। अगर आपका चेहरा गोल है और गाल सामान्य भरे हुए हैं तो आपके लिए ये लुक सबसे परफेक्ट है। इसमें आपको दाढ़ी की अलग से देख-रेख की जरूरत भी नहीं पड़ती है और दाढ़ी के लंबे बालों के कारण होने वाली परेशानियों से भी आप बचे रहते हैं।

* ग्रूम्ड बियर्
ड : ग्रूम्ड बियर्ड स्टाइल उन लोगों के लिए खास है जिनका चेहरा लंबा होता है। अगर आपका चेहरा लंबा है तो क्लीन शेव या दूसरे किसी लुक में आपकी ठुड्डी का लंबापन उभर कर दिखता है जबकि इस बियर्ड स्टाइल में आपके चेहरे का लुक बहुत खूबसूरत लगता है। इसके लिए दाढ़ी को बढ़ाने के बाद सैलून में इसे बस सेट करवाना है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com