एंटीक लुक पाने में आपकी मदद करेगी ये स्टाइलिश स्लीव्स

By: Kratika Maheshwari Thu, 30 July 2020 6:16:48

एंटीक लुक पाने में आपकी मदद करेगी ये स्टाइलिश स्लीव्स

शोल्डर से पफ स्टाइल स्लीव्स

यह लुक आपको यकीनन काफी पसंद आएगा। इस लुक को आप फ्रंट स्लिट गाउन के साथ ट्राय करें, जो बैकलेस हो । वैसे तो गाउन काफी ट्रेंडी लगता है , लेकिन इस आउटफिट में स्लीव्स को एक यूनिक लुक दिया जा सकता है, जो इसे और भी ज्यादा खास बनाया जा सकता है।इस आउटफिट के स्लीव्स शोल्डर से पफ स्टाइल में होने चाहिए, जबकि कलाई की तरफ से यह स्लीक लुक देना चाहिए। अपने इस लुक में आप गोल्डन हील्स कैरी कर सकती हैं।

sleeves design,stylish sleeves design,fashion tips,fashion trends,stylish sleeves for outfits ,फैशन टिप्स , फैशन ट्रेंड्स, स्टाइलिश स्लीव डिजाईन , स्टाइलिश स्लीव्स से पाएं खुद के लिए एंटीक लुक

रफल्स स्टाइल स्लीव्स

इस लुक के लिए ब्लैक आउटफिट बेस्ट होगा। ब्लैक कलर आउटफिट में स्लीव्स में रफल्स लुक क्रिएट करना चाहिए , जो उसे बेहद खास बनायेगा।

कोल्ड शोल्डर स्टाइल स्लीव्स

अगर आप अपने केजुअल आउटफिट को भी एक स्टाइलिश तरीके से पहनना चाहती हैं तो इस आउटफिट के स्लीव्स को स्टाइलिश लुक देकर डिज़ाइन करवाएं। इस लुक के लिए ब्राइट कलर का टॉप व पैंट पहनें। इसमें टॉप की वन स्लीव्स नार्मल रखें , वहीं दूसरी स्लीव्स को कोल्ड शोल्डर लुक दें ।यह लुक काफी अच्छा लगेगा ।

sleeves design,stylish sleeves design,fashion tips,fashion trends,stylish sleeves for outfits ,फैशन टिप्स , फैशन ट्रेंड्स, स्टाइलिश स्लीव डिजाईन , स्टाइलिश स्लीव्स से पाएं खुद के लिए एंटीक लुक

फुल स्लीव्स स्टाइल स्लीव्स

चाहे सूट सलवार हो या मॉडर्न आउटफिट, अगर आप अपने आउटफिट में स्लीव्स के साथ एक्सपेरिमेंट करके उसे यूनिक बनाना चाहती हैं तो फुल स्लीव्स कैरी कर सकती हैं, लेकिन बेहद स्टाइलिश अंदाज में। फुल स्लीव्स को कट लुक दें , ये आपकी सिंपल सी ड्रेस को भी ट्रेंडी बना देगा।

बेल स्टाइल स्लीव्स

कुर्तियों में बेल स्लीव यानि घंटे के आकार की बाजू भी बेहद आकर्षक लगती है। बेल डिजाइन में बाजू ऊपर की साइड फिटिड होती है जबकि कोहनी के पास घंटीनुमा। इस तरह की शार्ट कुर्ती जींस के साथ कैरी करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com