समर सीजन में ये स्टाइल देंगे आपको कूल लुक, बढ़ेगा आकर्षण

By: Priyanka Wed, 27 May 2020 5:04:33

समर सीजन में ये स्टाइल देंगे आपको कूल लुक, बढ़ेगा आकर्षण

गर्मी के मौसम में तेज धूप और गर्मी के कारण फैशनेबल दिखना थोडा मुशिकल हो जाता है ऐेसे में स्टाइलिश दिखाना और धूप से खुद को बचाना लड़कियो के लिए बहुत ही मुश्किल होता है पर आज हम आकपों ऐसी फैशनेबल ड्रेस के बारे में बताएंगे जिन्हे अपना कर आप खुद को स्टाइलिश बना सकती हैं ् आइये जानते है।

stylish looks of summer season,summer fashion tips,fashion trends,fashion tips,summer dresses ,समर सीजन फैशन , फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स , समर सीजन के स्टाइलिश लुक

मिडी स्कर्ट्स

आप इन गर्मियों में अपने वार्डरोब में मिडी स्कर्ट को जरूर शामिल करें। यह गर्मियों में पहनने के लिए एक परफेक्ट फिट होगा। आप आसानी से इसको चेंज कर सकती हैं। आप इसके साथ हील्स पहन सकती हैं। अगर आप इसको कैज़ुअल वियर करना चाहती हैं तो इसके साथ स्नीकर्स की पेयरिंग भी की जा सकती है।

फ्रंट ओपन ड्रेस

कॉटन लॉन्ग ड्रेसेस में फ्रंट ओपन ड्रेस, आपको स्टाइलिश लुक देगी। इसे कॉटन पैंट या प्लाजो के साथ कैरी कर सकती हैं। इस ड्रेस में फ्रंट में जिप लगी होती है या फिर बटन, जिससे फिटिंग बेहद परफेक्ट आती है।

stylish looks of summer season,summer fashion tips,fashion trends,fashion tips,summer dresses ,समर सीजन फैशन , फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स , समर सीजन के स्टाइलिश लुक

पफ स्लीव्स ड्रेस

खुद को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप इन गर्मियों में पफ स्लीव वाली ड्रेस चूज़ कर सकती हैं। आप पफ स्लीव्स वाली टॉप के साथ स्कर्ट भी वियर कर सकती हैं। इस तरह का ड्रेस डेली वियर और ऑफिस वियर में आसानी से पहना जा सकता है। डिसेंट लुक के लिए कम से कम एक्सेसरीज पहनें।मैक्सी कॉटन ड्रेस : लूज, लॉन्ग कॉटन मैक्सी ड्रेस देखने में बहुत अच्छी लगती हैं। ये कमर तक टाइट होती है और फिर लूज रहती है, आपको इससे फ्रॉक ड्रेस टाइप लुक मिलता है। इसे किसी भी उम्र की महिलाएं पहन सकती हैं।

stylish looks of summer season,summer fashion tips,fashion trends,fashion tips,summer dresses ,समर सीजन फैशन , फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स , समर सीजन के स्टाइलिश लुक

पोल्का डॉट ड्रेस

हालांकि पोल्का डॉट 70 के दशक का भी फैशन रहा है। लेकिन यह भी सच है कि यह डिजाइन आज भी ओल्ड फैशन नहीं है। आप इन गर्मियों में अपने लिए पोल्का डॉट वाली रफेल्ड टॉप ले सकती हैं। इसको जीन्स या पेंट के साथ वियर कर जा सकता है और फंकी लुक के लिए साथ में स्नीकर्स पहने जा सकते हैं। आप चाहें तो पोल्का डॉट मिडी भी ट्राई कर सकती हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com