आपको 'STYLISH LOOK' देता है हेयरकट, जानें इसके कुछ बेहतरीन आईडिया

By: Ankur Wed, 06 Feb 2019 6:09:09

आपको 'STYLISH LOOK' देता है हेयरकट, जानें इसके कुछ बेहतरीन आईडिया

हर कोई चाहता है कि समय के साथ स्टाइलिश बना जाए और अपने लुक को निखारा जाए। खासतौर से पुरुषों की यह चाहत रहती है लेकिन उनके पास इसके ऑप्शन बहुत कम हैं। जिसमें से एक ऑप्शन है हेयरकट जो उनके लुक में बदलाव लाता है और उनको आकर्षक बनाता हैं। इसलिए आज हम आप पुरुषों के लिए कुछ बेहतरीन हेयरकट लेकर आए है जिनकी मदद से आप खुद को स्टाइलिश दिखा सकते हैं। तो आइये डालते है एक नजर इन स्टाइलिश हेयरकट पर।

stylish haircut for men,men fashion tips,haircut tips ,पुरुषों का फैशन, फैशन टिप्स, पुरुषों के हेयर स्टाइल, ट्रेंडी हेयरकट

* शॉर्ट एंड सूटेबिल (Short and Suitable)

शॉर्ट एंड सूटेबिल में कान व गर्दन के आसपास वाले बालों को क्लोज़ काटा जाता है और सामने के बालों को थोड़ी सी लेंट में रखा जाता है। ये हेयर कच ओवल, स्क्वायर, हार्ट, पियर और राउंड फेस वाले पुरुषों पर बेहद भाता है।

stylish haircut for men,men fashion tips,haircut tips ,पुरुषों का फैशन, फैशन टिप्स, पुरुषों के हेयर स्टाइल, ट्रेंडी हेयरकट

* साइड बैंग्स

यदि आपके बाल स्ट्रेट फ्रिंज हो तो उसे आप तिरछी मांग बनाकर सेट कर सकते हैं| ऐसे में यह साइड बैंग्स हो जाता है। ये करने में भी बहुत ही आसान होती है।

stylish haircut for men,men fashion tips,haircut tips ,पुरुषों का फैशन, फैशन टिप्स, पुरुषों के हेयर स्टाइल, ट्रेंडी हेयरकट

* शॉर्ट सिल्होटे (Short Silhouette)

ये कमाल का हेयर कट न सिर्फ देखने में स्टाइलिश लगता है बल्कि हल्के बालों को थिक लुक भी प्रदान करता है। किसी शेप वाले चेहरे पर ये हेयर कट बेहतरीन लगता है

stylish haircut for men,men fashion tips,haircut tips ,पुरुषों का फैशन, फैशन टिप्स, पुरुषों के हेयर स्टाइल, ट्रेंडी हेयरकट

* शॉर्ट एंड स्ट्रक्चर्ड (Short and Structured)

बारीकी से कटी हुई साइड़ो के साथ वैल-ग्रूम्ड फेशियर हेयर इसे किसी भी मेल के लिये कमाल का ऑल ओवर लुक बनाते हैं। किसी भी आकार वाले चेहरे के पुरुष पर ये हेयर कट कमाल का लगता है।

stylish haircut for men,men fashion tips,haircut tips ,पुरुषों का फैशन, फैशन टिप्स, पुरुषों के हेयर स्टाइल, ट्रेंडी हेयरकट

* शॉर्ट टैपर कट (Short Tapper Cut)

शॉर्ट टैपर हेयर कट का आजकल खासा क्रेज है। इस तट में सिर के ऊपर के बालों को लंबी लेअर्स में काटा जाता है, वहीं गर्दन के पीछे और कान के आस-पास वाले बालों को शॉर्ट लेअर में रखा जाता है। इस हेयर स्टाइल टाइप को हिप-हॉपर स्टाइल भी कहा जाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com