ये 5 स्टाइलिश बैग देंगे पुरुषों को कूल लुक

By: Kratika Tue, 08 Oct 2019 3:03:38

ये 5 स्टाइलिश बैग देंगे पुरुषों को कूल लुक

अगर बैग नहीं होता तो शायद हम आज भी पुराने जमाने की तरह पोटली या झोले का ही उपयोग करते और किसी भी सामान को अच्छी तरह कैरी ना कर पाते। मगर बैग के आने के बाद हमारी ये समस्या स्टाइल में बदल गई। बैग चाहे किसी चीज का बना हो या किसी डिजाइन का हो, उसका उपयोग सब अपने काम के हिसाब से कर सकते हैं। इससे आपकी स्टाइल और ज्यादा अट्रैक्टिव हो सकती है। आज हम आपके लिए लेकर आये है अलग स्टाइल्स के बैग्स जो आपको और भी स्टाइलिश बना देंगे ।


stylish bags for men,different bags for men,men bags,types of bags,fashion tips,fashion trends ,पुरुषो के लिए बैग्स,अलग अलग तरह के बैग्स, फैशन टिप्स, बैग्स का फैशन

बैकपैक (Backpack)

बैकपैक लंबे समय से ट्रेंड में बने हुए हैं। अन्य डिजाइन के बैगों की तुलना में युवाओं ने इसे बहुत पसंद किया। हम स्कूल, कॉलेज से लेकर कहीं भी इसका उपयोग कर सकते हैं। साथ ही ये कैरी करने में बेहद आरामदेह होता है।

stylish bags for men,different bags for men,men bags,types of bags,fashion tips,fashion trends ,पुरुषो के लिए बैग्स,अलग अलग तरह के बैग्स, फैशन टिप्स, बैग्स का फैशन

वीकेंडर बैग (Weekender Bag)

इस तरह के बैग दिखने में बेहद कूल होते हैं। इसके अंदर आप सामान्य बैग की तुलना में कुछ ज्यादा सामान रख सकते हैं। अगर आप 1-2 दिन की छुट्टी मनाने के लिए कहीं जा रहे हैं तो इसमें पैकिंग कर लें। मुझे लगता है कि आपकी जरुरत की सारी चीजें इसमें आसानी से समा जाएंगी।इस तरह के बैग को आप किसी झोले की तरह या एक तरफ कंधे में लटका कर कैरी कर सकते हैं। इससे आपका स्टाइल कुछ हटकर दिखेगा।

stylish bags for men,different bags for men,men bags,types of bags,fashion tips,fashion trends ,पुरुषो के लिए बैग्स,अलग अलग तरह के बैग्स, फैशन टिप्स, बैग्स का फैशन

डफल बैग (Duffle Bag)

डफल बैग अलग-अलग शेप और स्टाइल के आते हैं। लेदर से बनें ऐसे बैग देखने में काफी अच्छे लगते हैं। इसी कारण आजकल के यूथ की पहली पसंद बन चुके हैं।खासकर, जिम जाने वाले पुरुष इस तरह स्टाइल वाले बैग का प्रयोग अधिक करते हैं।

stylish bags for men,different bags for men,men bags,types of bags,fashion tips,fashion trends ,पुरुषो के लिए बैग्स,अलग अलग तरह के बैग्स, फैशन टिप्स, बैग्स का फैशन

लेदर ब्रीफकेस (Leather Briefcase)

इसका प्रयोग आप बिजनेस ट्रिप के दौरान करें तो बहुत अच्छा होगा। हालांकि ये अन्य बैग के मुकाबले महंगे होते हैं। साथ ही ये लंबे समय तक चलते भी हैं।

stylish bags for men,different bags for men,men bags,types of bags,fashion tips,fashion trends ,पुरुषो के लिए बैग्स,अलग अलग तरह के बैग्स, फैशन टिप्स, बैग्स का फैशन

मैसेंजर बैग (Messenger Bags)

इस तरह के बैग कभी भी आउटडेटेड नहीं हो सकते। अगर आप इनके लेटेस्ट मॉडल को खरीदें तो आपकी स्टाइल के साथ ये हमेशा फिट बैठेंगे। इस तरह के बैग को कॉलेज के लिए ही यूज कर सकते हैं। इसमें कम सामान ही रख सकते हैं।



हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com