इस अजीबोगरीब स्वेटर को देख आपके मन में उठेगा एक ही सवाल, आखिर इसे बनाया क्यों?
By: Priyanka Maheshwari Tue, 22 Dec 2020 4:20:06
फैशन में एक्सपेरीमेंट करना हमेशा लोगों को अपनी और खींचता है। ऐसी ही एक आउटफिट इन दिनों सर्दियों में काफी चर्चा में है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होती ये आउटफिट स्वैटर, जर्सी और जैकेट पहनने वाले लोगों की वार्डरॉब में जल्दी ही जगह बना सकती है। साल 2020 के टॉप लिस्टेड बिजारे फैशन में जगह बनाने वाली ये आउटफिट एक 'आर्म वॉर्मर स्वैटर' (Arm warmer sweater) है। अगर इस आउटफिट को देखकर आप थोड़े हैरान हो गए हैं तो इसके बारे में थोड़ा समझा भी देते हैं।
I always clicked on viral tweets because they had a funny comments section and now I have my own 🥲
— Abby 🌸🌟✨🎀💜🙃🦄 (@1AbbyRoad) December 19, 2020
दरअसल, आर्म वॉर्मर ठंड से बचाने वाला एक स्वैटर है जिसे बाजुओं पर पहना जाता है। इस तरह की पोशाक पहले सिर्फ डांसर्स अपनी क्लास से पहले शरीर को गर्म रखने के लिए पहनते थे। लेकिन अब ये एक विंटर ट्रेंड ही बन गया है। अगर आपने इसे पहले कभी असलियत में नहीं देखा है तो आप इसे हाथों पर पहने जाने वाले किसी दस्ताने की तरह देख सकते हैं, जिन्हें कलाई और पंजों को गर्म रखने के लिए डिजाइन किया गया था।
कितनी है कीमत?
आर्म वॉर्मर की लंबी बाजू और बड़े कॉलर आपको सर्दी में राहत देने का काम करेंगे। इस आउटफिट की बाजार में कीमत करीब 1,500 रुपए हो सकती है।