ये नेकपीस लगाएगा आपकी साधारण ड्रेस में स्टाइल का तड़का
By: Kratika Maheshwari Tue, 21 July 2020 5:42:28
कई बार लड़कियां अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए महंगे व डिजाइनर कपड़े खरीदती हैं। यकीनन इस तरह के स्टाइलिश कपड़े खरीदने के बाद आपका लुक बढ़ जाता हो, लेकिन इसका अर्थ यह कतई नहीं है कि आपके वार्डरोब में जो सिंपल टॉप रखा है, आप उसे एक डिफरेंट व फैशनेबल तरीके से नहीं पहन सकतीं। दरअसल, किसी भी आउटफिट के साथ पहनी जाने वाली एसेसरीज आपके लुक में एक गेम चेंजर की तरह काम करती है। अगर आप अपने सिंपल से टॉप के साथ अगर सही तरह से एसेसरीज पहनती हैं तो इससे ना सिर्फ आप स्टाइलिश नजर आती हैं, बल्कि आपका सिंपल टॉप भी बोरिंग नहीं लगता। इसलिए अगर आप सच में खुद को स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं तो ऐसे में आप अपने कपड़ों के साथ-साथ अपनी एसेसरीज पर भी फोकस करें। आज हम आपको कुछ ऐसे ही आईडियाज दे रहे हैं, जिसकी मदद से आपको एक सिंपल से टॉप को भी स्टाइलिश लुक देने में कोई परेशानी नहीं होगी-
कॉलर टॉप के साथ पहनें नेकलेस
लेयर्ड नेकपीस विद डीप नेक टॉप
लॉन्ग पेंडेंट नेकलेस