बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेर चुकी 'श्रुति हसन', देगी आपको एथनिक लुक के बेहतरीन टिप्स
By: Ankur Mundra Thu, 01 Nov 2018 2:34:18
आज के समय में लडकियाँ खुद को बेहतरीन लुक देने के लिए अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस को फॉलो करना पसंद करती हैं और उनके लुक से टिप्स लेकर खुद को आकर्षक दिखाना चाहती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए बॉलीवुड में अपना जलवा बिखेर चुकी 'श्रुति हसन' के कुछ बेहतरीन एथनिक लुक लेकर आए हैं।जिनसे टिप्स लेकर इस दिवाली पर आप भी उनकी तरह स्टाइलिश और अट्रेक्टिव लुक पा सकती हैं। तो आइये डालते है एक नजर 'श्रुति हसन' के एथनिक लुक पर।