अपने पार्टनर के साथ हर फंक्शन को बनाएं खास, कपल मैचिंग ट्रेंड अपनाकर दिखे फैशनेबल

By: Priyanka Mon, 11 Nov 2019 3:41:00

 अपने पार्टनर के साथ हर फंक्शन को बनाएं खास, कपल मैचिंग ट्रेंड अपनाकर दिखे फैशनेबल

देवउठनी एकादशी के साथ ही वेडिंग सीजन शुरू हो चुका है। बॉलीवुड के कपल से इंस्पायर होकर इस बार दूल्हा दुल्हन मैचिंग ड्रेस स्टाइल को फॉलो कर रहे है। अब विंटर में होने वाली कई शादियों में दूल्हा और दुल्हन एक ही जैसे कलर, फेब्रिक या डिजाइन के वेडिंग आउटफिट्स में नजर आएंगे। अगर आप की शादी भी इस सीजन में होने वाली है तो आप भी कपल मैचिंग ट्रेंड अपनाकर अपने फैशनेबल अंदाज से लोगो का दिल जीत सकते है साथ ही अपने पार्टनर के साथ अपनी केमिस्ट्री को भी दुनिया को दिखा सकते है। आईये जानते है किस-किस फंक्शन में आप अपने पार्टनर से कलर, फेब्रिक या डिजाइन मैचिंग कर सकती है...

couple matching trend,matching with your partner,dress matching,fashion tips,fashion trends,latest matching trends ,कपल मैचिंग ट्रेंड्स, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

रिंग सेरेमनी में प्रिंसेस लुक

विंटर्स में डार्क कलर्स पसंद किए जाते हैं। यही वजह है कि इस सीजन रिंग सेरेमनी के लिए इंडो-वेस्टर्न पैटर्न में पीटा जरी वर्क, स्वरोस्की और स्टोन से डिजाइन की गई ड्रेस भी सगाई में खूबसूरत लुक दे सकती है। वही दूल्हा भी सेम कलर के कुर्ते-पजामे पहन सकता है।

couple matching trend,matching with your partner,dress matching,fashion tips,fashion trends,latest matching trends ,कपल मैचिंग ट्रेंड्स, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

मेहंदी सेरेमनी के लिए मैचिंग ड्रेस

दीपिका और रणवीर की तरह आप अपनी डेस्टिनेशन मेहंदी सेरेमनी पर मैचिंग पैस्टल कलर के आउटफिट्स तैयार करवा सकते है, जो आपको काफी खूबसूरत लुक देंगे।

couple matching trend,matching with your partner,dress matching,fashion tips,fashion trends,latest matching trends ,कपल मैचिंग ट्रेंड्स, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

शादी में रेड आउटफिट्स

शादी में मेन फंक्शन में दुल्हन अधिकतर लाल रंग का लेहंगा पहनना पसंद करती है,ऐसे में दूल्हा लाल रंग की शेरवानी पहन सकता है। अगर आप लाल रंग की शेरवानी पहनना पसंद नहीं करते है तो लाल के कंट्रास्ट के किसी कलर जैसे ब्लैक या क्रीम कलर की शेरवानी पहन कर लाल साफा लगा सकते है ।

couple matching trend,matching with your partner,dress matching,fashion tips,fashion trends,latest matching trends ,कपल मैचिंग ट्रेंड्स, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

रिसेप्शन में आइवरी व गोल्डन आउटफिट

रिसेप्शन पार्टी में थोड़े लाइट कलर प्रिफर कर सकते है। जैसे आइवरी व गोल्डन। रिसेप्शन में दुल्हन गोल्डन या ब्लू कलर का गाउन पहन सकती है वही दूल्हा भी उसी कलर के कोट-पेंट पहन सकता है।

couple matching trend,matching with your partner,dress matching,fashion tips,fashion trends,latest matching trends ,कपल मैचिंग ट्रेंड्स, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

फेरों के लिए

इंडियन कल्चर में पीले रंग को शुभ माना जाता है। फेरों में दुल्हन यलो या गोल्डन कलर का घाघरा चोली पहन सकती है । वही दूल्हे दुल्हन के लहंगे के सेम कलर या कंट्रास्ट के कुर्ते पजामे और जैकेट पहन सकते है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com