शाहिद कपूर का ड्रेसिंग स्टाइल देगा आपको कूल लुक, यहां जानें उनके स्टाइल स्टेटमेंट

By: Ankur Thu, 25 Feb 2021 6:33:21

शाहिद कपूर का ड्रेसिंग स्टाइल देगा आपको कूल लुक, यहां जानें उनके स्टाइल स्टेटमेंट

आज 25 फरवरी को बॉलीवुड के प्रसिद्द एक्टर शाहिद कपूर का जन्मदिन हैं जिन्हें अपनी एक्टिंग के साथ ही स्टाइल के लिए भी जाना जाता हैं। दो बच्चों के बाप शाहिद अपने लुक और ड्रेसिंग स्टाइल से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचते हैं। शाहिद कपूर के लुक से इंस्पिरेशन लेकर आप भी खुद को स्टाइलिश बना सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए शाहिद कपूर के कुछ ऐसे ही स्टाइल लेकर आए हैं जिनमें वे ज्यादातर दिखाई देते हैं और आप भी इन्हें आजमाकर खुद को स्टाइलिश बना सकते हैं।

स्टेटमेंट ऑफिस वियर

भीड़ से अलग और बाहर खड़े होने के लिए बनावट और पैटर्न के साथ खेलें। उम्र आपके स्मार्ट दिखने का अधिकार नहीं छीनती है। स्टाइल के बजाय समझदारी उम्र के साथ बेहतर होती जाती है क्योंकि आप विकल्प तलाशते हैं और नई चीजों के साथ प्रयोग करते हैं। इस लुक में एक और चीज सूट के साथ स्नीकर्स है। आखिर, किसने कहा कि फॉर्मल कपड़ों के साथ फॉर्मल जूते पहनना ही जरूरी होता है। अब आप यहां शाहिद को ही देख लीजिए।

fashion tips,fashion tips in hindi,celebrity fashion,shahid kapoor,shahid kapoor fashion ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, सेलेब्रिटी फैशन, शाहिद कपूर, शाहिद कपूर फैशन

ओवरकोट

ओवरकोट और जैकेट हाल में पुरुषों में काफी अधिक लोकप्रिय हो गए हैं, क्योंकि सेलेब्स ने इस तरह इन्‍हें देखना शुरू कर दिया है। शाहिद के पास एक खूबसूरत फ्रेम है, जो उन्हें अपने लुक के साथ पूरी तरह से प्रयोग करने की अनुमति देता है। आप फॉर्मल और कैस्‍जुअल दोनों तरह के कपड़ों के साथ ओवरकोट स्टाइल कर सकते हैं। आप ओवरकोट को ऑफिस मीटिंग्स से लेकर माउंटेन वेकेशंस और किसी अन्‍य जगह भी ट्राई कर सकते हैं। आप बिना किसी दूसरी सोच के इस लुक को एक बार तो ट्राई करके देख सकते हैं।

बंद-गला सूट

20 के दशक के अंत और 30 की शुरुआत में पुरुष अक्सर इस स्‍टाइल को ट्राई करते हैं, जो कि काफी कूल और कैस्‍जुअल लगता है। इस तरह के बंद-गला सूट एक शादी के लिए एकदम सही हैं क्योंकि यह न तो बहुत ज्‍यादा कलरफुल है और न ही बहुत सादा है।

fashion tips,fashion tips in hindi,celebrity fashion,shahid kapoor,shahid kapoor fashion ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, सेलेब्रिटी फैशन, शाहिद कपूर, शाहिद कपूर फैशन

कुर्ता-पजामा और नेहरू जैकेट

यदि आप किसी दिन के इंवेट में शामिल होने के लिए कुछ पहनने का सोच रहे हैं, तो आप सफेद कुर्ता-पजामा के साथ एक नेहरू जैकेट कैरी कर सकते हैं।

कार्गो पैंट

एक समय कार्गो पैंट का फैशन काफी बढ़-चढ़कर था, लेकिन ऐसा नहीं है कि यह फैशन अब ट्राई नहीं किया जा सकता। आप इन कार्गो पैंट पहने युवा लड़कों को देखेंगे और वह काफी कूल भी दिखेंगे। आप भी यह ट्राई कर सकते हैं, शाहिद से सीखें कि इस प्लेबॉय को कैसे अपने लुक को बिना एक जैसा दिखे स्टाइल करना आता है। यह एक फैमिली ट्रिप और पिकनिक के लिए भी बेस्‍ट है।

टी और डेनिम

आप सफेद टी और रिप्ड डेनिम का एक पेयर ट्राई कर सकते हैं, यह कभी भी गलत नहीं हो सकते। यदि आप दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे हैं, तो वही पुरानी शर्ट-पैंट कॉम्बो पहनने से बचें। आप यह लुक ट्राई करें, यह आपके स्टाइल को एक नयापन देगा और यहां तक कि आपके दोस्त भी आपकी उम्र के विपरीत लुक से प्रभावित होंगे।

ये भी पढ़े :

# हिना खान का यह रूप बना देगा आपको भी दिवाना, खींच रहा हर किसी का ध्यान

# कियारा ने फिर बरपाया अपनी खूबसूरती का कहर, ब्लैक लहंगे में लगाई रेड कार्पेट पर आग

# सफेद जैकेट में निया शर्मा का यह बोल्ड फोटोशूट लगा रहा सभी के तनबदन में आग

# ऑनलाइन इंटरव्यू में भी जरूरी हैं आपका सही ड्रेसिंग सेंस, रखें इन बातों का ध्यान

# इस तरह कैरी करें बनारसी साड़ी, बढ़ेगी खूबसूरती, मिलेगा स्टाइलिश लुक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com