इस तरह करें फेसकट के अनुरूप अपना हेयरस्टाइल, बढ़ेगी खूबसूरती

By: Priyanka Wed, 27 Nov 2019 06:33:31

इस तरह करें फेसकट के अनुरूप अपना हेयरस्टाइल, बढ़ेगी खूबसूरती

खूबसूरती बढ़ाने में हेयरस्टाइल की अहमियत बहुत ज्यादा होती है। हेयरस्टाइल आप के लुक को पूरी तरह बदल सकता है। मगर इस बात का खयाल भी जरूर रखें कि हर तरह का हेयरस्टाइल हर किसी पर सूट नहीं करता। जरूरी नहीं कि जो हेयरस्टाइल आप की सहेली की खूबसूरती बढ़ा रहा है उसे अपनाने पर आप की भी खूबसूरती बढ़ जाएगी उलटा वह हेयरस्टाइल आप का लुक खराब भी कर सकता है। इसलिए दूसरों की नकल कर के कभी अपने हेयरस्टाइल का चुनाव न करें वही हेयरस्टाइल अपनाएं जो आप के फेस कट यानी आप के चेहरे की बनावट पर सूट करे और आप के व्यक्तित्व को निखारे। आइये आपको बताते हैं कि फेसकट के अनुरूप अपना हेयरस्टाइल फेस कट कैसे तय करें।

hairstyle,hairstyle according to face cut,hair styling tips,fashion tips,trendy  hairstyles ,चेहरे के अनुसार बनाये  अपनी हेयरस्टाइल, हेयरस्टाइल, फैशन टिप्स

डायमंड फेस कट

इस तरह के चेहरे पर बालों से माथे को कवर करते हुए मिडिल पार्टिंग निकालनी चाहिए। चेहरे पर यदि आगे से कटिंग हो तो उन बालों को माथे पर कर्ल कर के सैट करें। चेहरा बहुत सुंदर दिखेगा।

राउंड फेस कट


राउंड फेस चेहरे के भारीपन को कम दिखाने के लिए कानों के ऊपर के बालों में थोड़ी सी बैककौंबिंग करें। दोनों कानों के साइड के बालों में पफ बना कर थोड़ी सी हाइट दें, जिस से चेहरा थोड़ा लंबा लगे और फेस राउंड की जगह ओवल दिखने लगे। चेहरे के दोनों तरफ बालों की पतलीपतली लटें निकालें।

hairstyle,hairstyle according to face cut,hair styling tips,fashion tips,trendy  hairstyles ,चेहरे के अनुसार बनाये  अपनी हेयरस्टाइल, हेयरस्टाइल, फैशन टिप्स

लौंग फेस कट

इस तरह के चेहरे पर कभी हाइट यानी बालों में बैककौंबिंग नहीं करनी चाहिए, क्योंकि चेहरा पहले से लंबा होता है। बैककौंबिंग करने से चेहरा और लंबा दिखेगा। इस के बजाय साइड पार्टिशन कर के हलका पफ देते हुए बालों को माथे पर सैट करना चाहिए ताकि माथा कवर हो जाए।

स्क्वेयर फेस कट


माथे को कवर करने के लिए आगे ज्यादा मात्रा में बाल छोड़ें और उन बालों से माथे को कवर करते हुए पीछे पिनअप करें। चेहरे के दोनों तरफ पतलीपतली लटें कर्ल कर के छोड़ दें। इस से चेहरा पतला दिखता है।

ओवल फेस कट


ओवल फेस कट हर तरह से परफैक्ट माना जाता है। ओवल फेस कट पर ट्रैडिशनल, वैस्टर्न और इंडो वैस्टर्न हेयरस्टाइल अच्छे लगते हैं। अगर ओवल फेस पर माथा चौड़ा हो तो साइड पार्टिंग और पफ अच्छे लगते हैं। साइड पार्टिंग कर के माथे के चौड़ेपन को कम कर सकती हैं। इस तरह के फेस पर कर्ल्स भी बहुत अच्छे लगेंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com