स्टाइलिश ब्लाउज से पुरानी साड़ी को भी बनाए नया, समांथा से लें इसके टिप्स
By: Ankur Sat, 17 Oct 2020 6:11:36
लड़कियों को खुद को स्टाइलिश दिखाना बहुत पसंद होता हैं और इसके लिए वे स्टाइलिश कपडे पहनना पसंद करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुरानी साड़ी की मदद से भी खुद को नया लुक दिया जा सकता हैं, बस आपको जरूरत होती हैं स्टाइलिश ब्लाउज को आजमाने की। इसके लिए आप साउथ इंडियन एक्ट्रेस समांथा अक्किनेनी की मदद ले सकते हैं जिनके स्टाइलिश ब्लाउज लुक से टिप्स लेकर खुद को आकर्षक दिखा सकती हैं।
हॉल्टर नेक ब्लाउज
चाहे कितनी ही सिंपल साड़ी क्यों न हो, लेकिन अगर आप उसके साथ हॉल्टर नेक ब्लाउज पहनेंगी, तो यकीनन लुक बेहद स्टाइलिश बन जाएगा। यह ब्लाउज यंग विमिन खासतौर पर ट्राई कर सकती हैं। इसे किसी फेस्टिवल से लेकर पार्टी तक में पहना जा सकता है। हालांकि, अगर हेवी बस्ट है, तो इस तरह के ब्लाउज को अवॉइड करें, नहीं तो आप इसमें काफी असहज महसूस कर सकती हैं।
प्लंजिंग नेकलाइन
आजकल ड्रेस से लेकर सूट और लहंगे की चोली तक में प्लंजिंग नेकलाइन्स काफी ज्यादा दिखाई देती हैं। यह ट्रेंड कितना ज्यादा हिट है, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकती हैं कि बॉलिवुड की शायद ही कोई ऐक्ट्रेस बची हो, जिसे इसमें न देखा गया हो।
जूल नेकलाइन ब्लाउज
अगर आपको एलिगेंट लुक पसंद है, तो आप जूल नेकलाइन ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप चाहे तो समांथा जैसी हाफ स्लीव्स रखवा सकती हैं या फिर इसे थ्री-फोर्थ लेंथ और स्लीवलेस भी रखवा सकती हैं। तीनों ही तरह की स्लीव्स किसी भी साड़ी के साथ अच्छी लगेंगी।
डीप वी कट नेकलाइन ऐंड स्ट्रैप स्लीव्स ब्लाउज
अगर आपको ऐसे ब्लाउज चाहिए, जो इंस्टेंटली आपके लुक में स्टाइल का तड़का लगा दें, तो इस फोटो में दिख रहे समांथा के दोनों ही ब्लाउज डिजाइन्स इसके लिए परफेक्ट रहेंगी। एक ओर जहां डीप वी कट नेकलाइन ऐंज स्लीवलेस ब्लाउज है, तो दूसरी ओर स्ट्रैप स्लीव्स विद स्वीटहार्ट नेकलाइन है। ये दोनों ही डिजाइन्स स्टाइल के मामले में जबरदस्त हैं। कॉटन से लेकर शिफॉन, सिल्क जैसी सभी साड़ियों पर ये काफी फबेंगे।
ये भी पढ़े :
# कोरोनाकाल में घर पर ही सेट करना चाहते हैं अपनी बियर्ड, ये 5 स्टेप्स बनाएंगे आपका काम आसान
# फैशन से जुड़ी इन चीजों का ध्यान रख खुद को रखें अपडेट, बना रहेगा आपका इंप्रेशन
# कमबैक के साथ ही दिखाई दिया मलाइका का ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक
# बिग बॉस 14 में साड़ी पहन हिना खान ने लूटी महफिल, फैशनेबल अंदाज बेहद कातिलाना
# इन बातों का ध्यान रख करें बनारसी साड़ी का चुनाव, दुल्हन को देती हैं परफेक्ट लुक