रानी मुखर्जी का साडी अवतार, आप भी चाहेंगे इसे अपनाना
By: Ankur Wed, 17 Oct 2018 6:10:18
आज नवरात्रि का आठवां दिन हैं और इन बचे हुए 2 दिनों में दुर्गा पूजा का बड़ा महत्व होता हैं। मातारानी की कृपा पाने के लिए कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी मातारानी के दरबार पहुँचते हैं। जिसमें से एक रानी मुखर्जी भी है जो दुर्गा पूजा के दिन माता के पंडाल पहुँचती हैं। आज हम आपके लिए रानी मुखर्जी का साडी अवतार लेकर आए हैं जो आप नवरात्रि के दिनों में अपना सकते हैं। तो आइये डालते है एक नजर रानी मुखर्जी के साडी अवतार पर।