जब रैंप पर अपने जलवे बिखरने आई ये जोड़ियां

By: Pranjal Tue, 28 Feb 2017 2:29:15

जब रैंप पर अपने जलवे बिखरने आई ये जोड़ियां

बॉलीवुड इंडस्ट्री में आये दिन किसी ना किसी ब्रांड या उत्पाद को लेकर रेम्प वाक होते रहते है। जिसमे कई फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी हस्तियां भी भाग लेती है। ऐसे ही कुछ मैरिड कपल्स भी रेम्प वाक में शामिल हुए है जिन्होंने मीडिया के साथ साथ लोगो को अपनी और आकर्षित किया है। तो आइये जानते है कुछ मैरिड कपल के ना-

रितेश देश्मुख और जेनेलिया डिसूज़ा

Kareena Kapoor Khan,Shah Rukh Khan,saif ali khan,shahid kapoor,ramp walk of bollywood couples,bollywood couples,gauri khan,easha deol,bharat,thakthani,arjun ramapl,jesia rampal,meera rajput

यह बॉलीवुड के सबसे क्यूट और स्टाइलिश कपल है। 3 फरवरी २०१२ में यह दोनों की परिणय सूत्र में बंध गये थे। कई रेड कारपेट्स और पार्टीज़ में रितेश इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स पहनते हैं और वही जेनेलिया फ्लोर-लेंग्थ अनारकली सूट्स में काफी आकर्षित नजर आती है।

शाहरुख़ खान और गौरी खान

Kareena Kapoor Khan,Shah Rukh Khan,saif ali khan,shahid kapoor,ramp walk of bollywood couples,bollywood couples,gauri khan,easha deol,bharat,thakthani,arjun ramapl,jesia rampal,meera rajput

बॉलीवुड हिंदी फिल्म के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख़ खान ने गौरी खान से 25 अकटूबर 1991 में शादी के बंधन में बंध गए थे। आज यह कपल बॉलीवुड के ब्यूटीफुल और सक्सेसफुल जोड़ियों में से एक है। 16 अक्टूबर 2009 को करन जोहर द्वारा निर्मित एच.डी.आई.अल काउंटर वीक शो में एक साथ कैट वाक करते नज़र आए थे।

शाहिद कपूर और मीरा राजपुत

Kareena Kapoor Khan,Shah Rukh Khan,saif ali khan,shahid kapoor,ramp walk of bollywood couples,bollywood couples,gauri khan,easha deol,bharat,thakthani,arjun ramapl,jesia rampal,meera rajput

चॉकलिटी बॉय और करोडो लड़कियों के दिल पर राज़ करने वाले शाहिद कपूर आज फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है। यह अभिनेता कई फिल्मो में काम कर चुके है। शहीद कपूर ने मीरा राजपूत से 7 जुलाई 2015 को शादी के बंधन में बंद गए थे। यह दोनों कपल कई फैशन रैम्प वाक में नज़र आ ही जाते है। 29 अगस्त 2015 में लेकमे फैशन वीक कंपनी में मसब गुप्ता ( अल एफ डबलू ) द्वारा रैम्प वाक किया था जिसमे इन्होंने लोगो का ध्यान अपनी और आकर्षित किया था।

अर्जुन रामपाल और मेहर  जेसिया रामपाल

Kareena Kapoor Khan,Shah Rukh Khan,saif ali khan,shahid kapoor,ramp walk of bollywood couples,bollywood couples,gauri khan,easha deol,bharat,thakthani,arjun ramapl,jesia rampal,meera rajput

मोस्ट डेशिंग और हैंडसम अर्जुन रामपाल ने बोहत सी फिल्मे की है जो कई सुपर हिट और एच कलेक्शन भी की है। इसके अलावा अर्जुन रामपाल रेम्प वाक पर भी नज़र आ जाते है। इन्होंने 1998 में मेहर जेसिया से शादी की थी। लैक्मे फैशन वीक ये कपल एक साथ रैम्प वाक करते नज़र आ चुके है।

ईशा देओल और भारत तख्तानी

Kareena Kapoor Khan,Shah Rukh Khan,saif ali khan,shahid kapoor,ramp walk of bollywood couples,bollywood couples,gauri khan,easha deol,bharat,thakthani,arjun ramapl,jesia rampal,meera rajput

बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल कई फिल्मो से अपनी एक पहचान बना चुकी है। लेकिन अब वह फिल्मो में इतनी सक्रिय नही रहती जितनी रेम्प वाक पर रहती है. इनकी शादी 29 जून 2012 को भारत तख्तानी से हुई थी। लेकमे 2016 फैशन वीक में ये जोड़ा एक साथ रैम्प वाक करते नज़र आ चूका है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com