छोटे बालों के लिए परफेक्ट 4 हेयरस्टाइल, सेलेब्स भी अपनाते है इन्हें

By: Ankur Wed, 24 Oct 2018 2:10:16

छोटे बालों के लिए परफेक्ट 4 हेयरस्टाइल, सेलेब्स भी अपनाते है इन्हें

हर लड़की चाहती है कि वह अपना स्टाइल और लुक समय-समय पर बदले तो इसमें आपके बाल आपकी बहुत मदद करते हैं। जी हाँ, बालों का स्टाइल आपका लुक बदलने की क्षमता रखता हैं। अगर आप यह सोच कर परेशान है कि आपके बाल छोटे है जिसकी वजह से आप सही हेयरस्टाइल का चुनाव नहीं कर सकती। तो आप गलत हैं क्योंकि छोटे बालों के लिए भी कई हेयरस्टाइल ऐसी है जो परफेक्ट लुक देती हैं और इन्हें सेलेब्स भी पसंद करती हैं। तो आइये जानते हैं छोटे बालों के लिए परफेक्ट हेयरस्टाइल के बारे में।

fashion tips,fashion trends,4 hairstyles,celebs also adopt,latest fashion tips,fashion hairstyle ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, 4 हेयर स्टाइल्स,बॉलीवुड सेलेबस

* बॉब कट

यह बेहद पुराना और कॉमन हेयरकट है। इसका फैशन हमेशा इन रहता है। हेयर स्टाइलिस्ट अक्की के मुताबिक, जो स्त्रियां अपने लुक के साथ ज्य़ादा प्रयोग नहीं करना चाहतीं, उनके लिए बॉब कट सही है। सामान्य बॉब कट के अलावा वन लेंथ बॉब कट, लेयर्ड बॉब कट और गेजुएटेड बॉब कट भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। आप अपने हेयर स्टाइलिस्ट से सलाह लेकर चेहरे के आकार और बालों की लंबाई के आधार पर कट ले सकती हैं। इसमें आगे के लंबे बाल चिन लेंथ तक होते हैं और इसमें साइड पार्टिंग बहुत अट्रैक्टिव लगती है। स्लिम और लंबी गल्र्स पर यह हेयरस्टाइल अच्छा दिखता है। आजकल फोरहेड के पास व साइड के बालों को लंबा और पीछे के बालों को छोटा रखने का ट्रेंड भी ज़ोरों पर है। इसके अलावा बालों को लेज़र कट शेप दे सकती हैं। आप बीच में से या साइड से पार्टिंग करके भी अलग लुक पा सकती हैं।

fashion tips,fashion trends,4 hairstyles,celebs also adopt,latest fashion tips,fashion hairstyle ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, 4 हेयर स्टाइल्स,बॉलीवुड सेलेबस

* पिक्सी कट

अगर आप पहली बार बाल छोटे करवा रही हैं और छोटे बालों में भी ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो पिक्सी हेयरस्टाल को एक बार ज़रूर ट्राई करें। इस हेयरस्टाइल में भी कई तरह के स्टाइल होते हैं, जिनमें स्पाइकी, स्लीक और फिंगर टाउज़ल्ड वेव्स चलन में हंै। अगर आप बालों को बहुत ज्य़ादा छोटा नहीं करवाना चाहतीं तो लॉन्ग पिक्सी कट का चुनाव बेहतर हो सकता है। ग्लैमरस लुक के लिए फोरहेड पर हलका फ्रिंज रखें। इस कट को मेंटेन करना बेहद आसान होता है।

fashion tips,fashion trends,4 hairstyles,celebs also adopt,latest fashion tips,fashion hairstyle ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, 4 हेयर स्टाइल्स,बॉलीवुड सेलेबस

* एसिमेट्रिक कट

अगर भीड़ से अलग और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो एसिमेट्रिक कट आपके लिए बेहतर रहेगा। इस हेयरकट की डिमांड इन दिनों बहुत ज्य़ादा है। खूबसूरत नज़र आने के लिए इसे ज़रूर ट्राई करें। इस हेयरकट में आप एकदम अलग और बिंदास नज़र आएंगी। इस कट को आंखों के ठीक ऊपर तक ही रखें। साइड वाली पार्टिंग को चिन से थोड़ा लंबा रखें। हेयरबैंड या किसी भी हेयर एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल करने से लुक एकदम डिफरेंट नज़र आने लगता है इसलिए हेयर एक्सेसरीज़ को कैरी करना सही रहेगा।

fashion tips,fashion trends,4 hairstyles,celebs also adopt,latest fashion tips,fashion hairstyle ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, 4 हेयर स्टाइल्स,बॉलीवुड सेलेबस

* रेज़र कट

गल्र्स की पहली पसंद रेज़र हेयरकट ही है क्योंकि इसे संभालना बेहद आसान होता है। यह हेयर कट स्ट्रेट बालों पर ज्य़ादा जंचता है। हेयर स्टाइलिस्ट रिचा वर्मा के मुताबिक, यह हेयर कट उन गल्र्स के लिए सही है, जो अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट्स करने से नहीं डरतीं। कॉलेज हो या ऑफिस, रेज़र कट ट्राई करना न भूलें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com