पैंटी खरीदते समय बरते सावधानी, खड़ी हो सकती है कई परेशानियाँ

By: Ankur Sat, 29 Sept 2018 3:28:04

पैंटी खरीदते समय बरते सावधानी, खड़ी हो सकती है कई परेशानियाँ

महिलाओं की ख़ूबसूरती उनके कपड़ों से भी बनती हैं, जिसमें उनके अंतर्वस्त्र भी आते हैं। फैशन के इस ज़माने में अंतर्वस्त्र में भी कई आप्शन आने लगे हैं जो आपका स्टाइल स्टेटमेंट बनाते हैं और इसी के साथ ही आपके लिए सहज भी रहते हैं। लेकिन कभी-कभार महिलाऐं अपनी पैंटी का चुनाव करते समय कुछ गलतियां कर देती हैं, जिनकी वजह से भविष्य में कई समस्याएँ आती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनको पैंटी खरीदते समय आपको ध्यान में रखना चाहिए।

* कुछ पैंटी ऐसी होती हैं जिनका आकार बड़ा होने के कारण कभी ट्रॉउज़र या जींस पहनते समय वह बाहर की ओर दिखाई देतीं हैं जो बहुत खराब लगतीं हैं, इसलिए देख परख कर ऐसी पैंटी लें जिसमें ऊपर पट्टी नहीं हो एवं वह आकार में भी अधिक बड़ी नहीं हो।

* पैंटी खरीदते समय यह ध्यान रखें कि वह किस कपड़े में है। हर तरह की स्किन के हिसाब से पैंटी का कपड़ा भी अलग-अलग होता है। ध्यान रहे गर्मी में कॉटन या हौज़री की पैंटी उपयोग में लाई जाए। गर्मी में पैंटी मोटे कपड़े में होने पर स्किन पर कई तरह के दाग या अन्य त्वचा सम्बन्धी बीमारियाँ हो सकतीं हैं।

panty,panty buying tips,mistakes when buying panty,fashion tips ,पैंटी, पैंटी टिप्स, पैंटी की खरीददारी, फैशन टिप्स

* हर कंपनी की पैंटी में साइज का फर्क होता है इसलिए ध्यान रखा जाए कि पैंटी अधिक उभार वाली नहीं हो क्योंकि अधिक उभार वाली पैंटी शरीर के आकार को बिगाड़ सकती है एवं इससे पीरियड्स के समय सेनेटरी पैड के उपयोग में भी परेशानी होती है और यह देखने में भी अच्छा नहीं लगता।

* थोड़े-थोड़े समय में हमारे शरीर के आकार में परिवर्तन होता रहता है इसलिए जब भी पैंटी खरीदने जाए उससे पहले अपने शरीर के साइज का इंचटेप से सही नाप ले लें।

panty,panty buying tips,mistakes when buying panty,fashion tips ,पैंटी, पैंटी टिप्स, पैंटी की खरीददारी, फैशन टिप्स

* पैंटी खरीदते समय ध्यान रखें कि वह ब्रांडेड हो। लोकल कम्पनीज की पैंटी नहीं खरीदें क्योंकि यह आपके शरीर और त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती है एवं इससे त्वचा के रोग जैसे दाद, खाज, खुजली व अन्य त्वचा सम्बन्धी बीमारियाँ उत्पन्न हो सकतीं हैं।

* पैंटी हमारे दैनिक जीवन में उपयोग में लाया जाने वाला वस्त्र है एवं साथ ही साथ यह त्वचा को सीधे स्पर्श करता है इसलिए एक गलत पैंटी का चयन आपको कई तरह की बीमारियों से घेर सकता है एवं यह आपके लुक को भी खराब कर सकता है। अतः मात्र एक अंतर्वस्त्र मानकर इसे खरीदते समय कोई असावधानी न बरतें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com