शिल्पा शेट्ठी का साड़ी लुक बनाएगा आपको अट्रेक्टिव, त्योहार के दिनों में जरूर करे ट्राई
By: Ankur Fri, 12 Oct 2018 7:03:57
नवरात्रि का त्योहार चल रहा हैं और महिलाओं की सबसे बड़ी चिंता रहती है कि साडी को किस तरह से पहना जाए जो उनको स्टाइलिश होने के साथ ही अट्रेक्टिव लुक भी दे। ऐसे में आप शिल्पा शेट्ठी के साडी लुक से मदद ले सकती हैं। शिल्पा शेट्ठी बॉलीवुड की प्रसिद्द एक्ट्रेस हैं जो अपने साडी लुक के लिए जानी जाती हैं। आप भी शिल्पा शेट्ठी से टिप्स लेकर साडी को नए अंदाज में पदन सकती हैं। यह आपको स्टाइलिश लुक देगा। तो आइये देखते है शिल्पा का साडी लुक।