दाढ़ी-मूंछें मर्दों की निशानी, इनकी देखभाल के लिए अपनाए ये तरीकें

By: Priyanka Tue, 26 Nov 2019 7:28:56

दाढ़ी-मूंछें मर्दों की निशानी, इनकी देखभाल के लिए अपनाए ये तरीकें

आजकल युवाओ में दाढ़ी- मूंछ रखने का क्रेज बढ़ता है। दाढ़ी-मूंछें मर्दों की निशानी मानी जाती हैं। आजकल के बदलते दौर में दाढ़ी के साथ एक्सपेरिमेंट भी बढते जा रहे हैं।लेकिन अगर आपकी दाढ़ी की उचित देखभाल न हो तो ये चेहरे की सुंदरता छीन सकती है।आइये जानते हैं केसे हम दाढ़ी की देखभाल कर सकते हैं।

growing beard,fashion tips,fashionable beard,male fashion tips,trends ,दाढ़ी बढ़ाना, फैशन टिप्स,पुरुषों के लिए फैशन टिप्स

खुजली करें दूर

पसीने की वजह से आपकी दाढी में खुजली होती है व इससे निजात पाने के लिए आपको अपनी दाढी को साफ रखने की जरुरत है। आप दाढ़ी को अलग कंधे की सहायता से साफ रख सकते हैं।

धैर्य रखें

दाढ़ी को मनचाहा आकर देने के लिए आपको धीरज रखना होगा।अगर आप अपने चेहरे को दाढी से ढक्का हुआ देखना चाहते हैं, तब इसके लिए एक या दो महीने का इंतजार करें। इसके बाद अपनी दाढी को शेव या ट्रिम करें।

growing beard,fashion tips,fashionable beard,male fashion tips,trends ,दाढ़ी बढ़ाना, फैशन टिप्स,पुरुषों के लिए फैशन टिप्स

पसीने और गंदगी से बचायें

अपने सर के बालों की तरह आपको अपनी दाढी पर भी पूरा ध्यान देने की जरुरत है। इसके लिए अपनी दाढी को सप्ताह में 2 बार शैंपू करें। इसे साफ व पसीने से मुक्त रखें।
सही आकार दें

अपने चेहरे को एक सही आकार देने के लिए अपनी दाढी को ट्रिम करें। दाढी को महीने में केवल एक बार ट्रिम करें। आधुनिक उपकरणों की मदद से आप घर बैठे अपने पसंदीदा आकार में अपनी दाढी को ट्रिम कर सकते हैं।

खानपान का रखें ध्यान

आपके खानपान का असर आपके स्वास्थ्य पर पडता है।खाने में विटामिन इ को भी शामिल करें।इससे बाल मुलायम व मजबूत होंगे।
.

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com