कुछ हटकर नजर आई नोरा फतेही, साड़ी में देख फैंस बोले- 'महारानी साहिबा'

By: Ankur Mundra Tue, 06 Oct 2020 6:39:04

कुछ हटकर नजर आई नोरा फतेही, साड़ी में देख फैंस बोले- 'महारानी साहिबा'

नोरा फतेही एक ऐसा नाम बन चुका हैं जिसे बॉलीवुड में डांस के साथ ही फैशन के लिए भी जाना जाता हैं। अपने लुक, फैशन सेंस और स्टाइल से नोरा फतेही सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं। बीते कुछ समय से नोरा डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर' को जज कर रही हैं और शो में अपने लुक को लेकर काफी पसंद की जा रही हैं। इस बार 'इंडियाज बेस्ट डांसर' के मंच पर नोरा फतेही का आखिरी शूट था, जिसके लिए अभिनेत्री ने अपने लुक्स में को सबसे हटकर बनाने में कोई भी कोताही नहीं की थी। इस दौरान एक्ट्रेस फेमस फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची की डिज़ाइन की हुई फ्लोरल साड़ी में नजर आई थीं।

fashion tips,fashion tips in hindi,nora fatehi fashion,nora fatehi sabyasachi sari look,celebrity fashion ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, नोरा फतेही, नोरा फतेही का फैशन, नोरा फतेही साड़ी लुक, सेलेब्रिटी फैशन

इस ऑफ-व्हाइट ऑर्गेना साड़ी में लाइम ग्रीन, कैनरी येलो, बेबी पिंक और लीफ मोटिफ्स में प्रिंटेड फ्लोरल्स बने हुए थे, जिसके चारों ओर शैंपेन रंग की गोटा पट्टी का काम शामिल था। बता दें डिज़ाइनर सब्यसाची को सबसे लुभावनी सिक्स-यार्ड ड्रेसेस को डिजाइन करने के लिए जाना जाता है और उनकी यह खूबसूरत साड़ी इस बात का सबूत है। करीना कपूर के स्टाइल को नोरा फतेही ने किया कॉपी? फोटो देख तो यही लगता है

fashion tips,fashion tips in hindi,nora fatehi fashion,nora fatehi sabyasachi sari look,celebrity fashion ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, नोरा फतेही, नोरा फतेही का फैशन, नोरा फतेही साड़ी लुक, सेलेब्रिटी फैशन

कैसा था ओवरऑल लुक

नोरा फतेही के ओवरऑल लुक की बात करें तो उन्होंने इस ऑर्गेना साड़ी को एकदम महारानी स्टाइल में व्रैप किया था, जिसके साथ एक्ट्रेस ने viange vintage के डिज़ाइन किए हुए सुनहरे घेरों में घिरे हुए मोती के झुमके मैचिंग का डबल लेयर्ड हार पहना था। मोनोक्रोमैटिक मेकअप लुक का चुनाव करते हुए नोरा ने साइड-स्वेप्ट ब्लोउट (बालों का स्टाइल) ग्लिट्री आई मेकअप और न्यूड लिप्स के साथ अपने ओवरऑल लुक को एक्सेसराइज़ किया था।

नोरा को देख फैंस बोले- 'महारानी साहिबा'

खैर, नोरा फतेही को यूं स्टाइलिश अंदाज में देख एक बात तो तय है कि एक्ट्रेस किसी मॉडर्न राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं। जैसे ही इस लुक में नोरा की तस्वीरें सामने आईं, वैसे ही उनके फैंस ने बिना किसी देरी के उनके इस लुक पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। जहां एक यूजर ने नोरा को इस अंदाज़ में देख 'महारानी साहिबा' कहा तो एक ने 'तुम बहुत सुंदर हो'।

ये भी पढ़े :

# बिग बॉस प्रीमियर पर दिखाई दिया हिना खान का गॉर्जियस लुक, अंदाज ने बनाया लोगों को दीवाना

# इन 5 फैशन टिप्स की मदद से लड़के दिख सकेंगे पतले और स्लिम, जानें और आजमाए

# करीना की 2 साल पुरानी शर्ट में नजर आई करिश्मा कपूर, डालें एक नजर

# सिंपल व्‍हाइट शर्ट भी बना सकती हैं आपको स्‍टाइलिश, इन 5 तरीकों से करें कैरी

# इन ट्रेडिशनल साड़ियों की दीवानी हैं बॉलीवुड बालाएं, मिलती हैं सभी के वार्डरोब में

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com