इंप्रेशन जमाने के लिए जरूरी हैं फैशन से जुड़ी इन 5 बातों की जानकारी रखना

By: Ankur Mundra Thu, 03 Dec 2020 3:09:30

इंप्रेशन जमाने के लिए जरूरी हैं फैशन से जुड़ी इन 5 बातों की जानकारी रखना

सभी खुद को आकर्षक दिखाने के लिए फैशन से जुड़े रखना चाहते हैं ताकि समय के साथ अपने लुक को अपडेट किया जा सकें। खुद को आकर्षक दिखाने के लिए लड़कियां हर संभव प्रयास करती हैं और कई एक्सेसरीज आजमाती हैं। लेकिन कई बार अनजाने में फैशन से जुड़ी कुछ ऐसी गलतियां कर बैठती हैं जिसकी वजह से उनका इंप्रेशन खराब हो जाता हैं और लुक खराब दिखने लगता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको फैशन से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।

इन चीजों का होना जरूरी

कुछ कपड़े हमेशा अपनी आलमारी में रखने चाहिए। जिनकी जरूरत किसी भी समय पड़ सकती है। जिसमें प्लेन सफेद टीशर्ट या लूज स्वीटशर्ट से लेकर एक कंफर्टेबल पायजामा शामिल है।

fashion tips,fashion tips in hindi,fashion mistakes,style and look ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, फैशन से जुड़ी गलतियां, स्टाइल और लुक

कपड़े जमा करके रखना

कई बार लड़कियों की आदत होती है कि वो बहुत सारे कपड़ों की शॉपिंग कर लेती हैं। जिनकी उन्हें असल में जरूरत भी नहीं होती है। लेकिन कुछ समय बाद जब उसे पहनने की सोचती हैं। तब तक उनके साइज से या तो वो कपड़ा बड़ा हो जाता है या फिर छोटा। तो जब भी ड्रेस खरीदे तो हमेशा अपने सही साइज की खरीदें और भविष्य के लिए ना खरीदकर केवल आज के लिए ही कपड़ों को इकठ्ठा करें।

न्यू़ड शेड के फुटवियर

बहुत सारी लड़कियों को लगता है कि न्यूड शेड के एक पेयर फुटवियर काफी होंगे। मेरी सलाह है कि न्यूड शेड के फुटवियर आपकी फुटरोब में चार से पांच जोड़ी और अलग-अलग स्टाइल के होने चाहिए। क्योंकि इन फुटवियर को आप किसी भी ड्रेस के साथ आसानी से मैच कर सकते हैं। साथ ही देखने में भी काफी स्टाइलिश और कूल दिखेंगे।

fashion tips,fashion tips in hindi,fashion mistakes,style and look ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, फैशन से जुड़ी गलतियां, स्टाइल और लुक

सही स्ट्राइप का चुनाव

अगर नहीं चाहतीं कि कोई आपके लुक को देखकर हंसे तो हमेशा स्ट्राईप वाले कपड़े चुनते समय अपनी फिगर का ध्यान रखें। अगर आप स्लिम हैं तो वर्टिकल स्ट्राईप आपके लिए फिट है लेकिन अगर आप थोड़ी मोटी फिगर वाली हैं तो फिर आपके लिए होरिजॉन्टल सही रहेगा।

सही फिटिंग

भले ही आपको बैगी कपड़े बहुत पसंद हो लेकिन जरूरी नहीं कि ये आपके ऊपर भी अच्छे लगते हों। इसलिए हमेशा सही फिटिंग के कप़ड़े ही खुद के लिए चुनने चाहिेए।

ये भी पढ़े :

# रेड साड़ी में मौनी रॉय का दिखा कातिलाना अंदाज, आउटफिट की कीमत करेगी आपको हैरान

# कियारा आडवाणी का यह सिजलिंग लुक बना रहा सभी को दीवाना

# सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं शहनाज गिल का यह बोल्ड फोटोशूट

# हिना खान के साड़ी लुक्स बनाएंगे इस दिवाली आपको खूबसूरत और स्टाइलिश

# दिवाली पर पाना चाहते हैं ट्रेडिशनल लुक, इन 5 तरह की साड़ियों से दिखाएं खुद को आकर्षक

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com