सुरों के साथ स्टाइल की भी क्वीन हैं नेहा कक्कड़, डालें एक नजर

By: Kratika Maheshwari Tue, 09 June 2020 4:42:59

सुरों के साथ स्टाइल की भी क्वीन हैं नेहा कक्कड़, डालें एक नजर

आज शायद ही देश का ऐसा कोई बॉलीवुड या म्यूज़िक फैन होगा जो नेहा कक्कड़ के नाम से वाकिफ ना हो। नेहा साल में ना सिर्फ कई ब्लॉकबस्टर फिल्मी गाने गाती हैं बल्कि समय-समय पर म्यूज़िक वीडियोज़ भी लॉन्च करती रहती हैं। नेहा की आवाज़ तो दमदार है ही उसके अलावा एक और चीज़ है जिसके लिए नेहा जानी जाती है, वो है इनका स्टाइल और फैशन सेंस।

वो अब बीते ज़माने की बात हो गई जब सिंगर्स सिर्फ प्लेबैक आर्टिस्ट्स होते थे मगर अब समय बदल चुका है, अब सिंगर्स परफॉर्मर बन चुके हैं जिसके लिए उनका प्रेज़ेंटेबल होना बहुत ज़रूरी है। नेहा इस मामले में सबसे आगे हैं। नेहा ने खुद बताया है कि उन्हें अपनी हाइट के लिए काफी बातें सुननी पड़ी हैं मगर आज वो इन सभी बातों को पीछे छोड़कर एक फैशनिस्टा बन चुकी हैं। नेहा के स्टाइल की सबसे खास बात है उनका कॉन्फिडेंस और एटिट्यूड जिसके साथ वो अपने हर आउटफिट को कैरी करती हैं। वैसे तो नेहा लगभग हर रोज़ ही कोई ना कोई धमाकेदार लुक कैरी करती हैं जिनमें से कुछ हम यहां शेयर कर रहे हैं।

neha kakkar,celeb style,fashion tips,fashion hacks of neha kakkar,fashion trends,neha kakkar style report ,नेहा कक्कड,  सुुरों की ही नहीं स्टाइल की भी क्वीन हैं नेहा कक्कड़, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

लहंगा लव

नेहा के वॉर्डरोब में वैसे तो काफी वरायटी है मगर इनके लहंगों का कलेक्शन बहुत ही शानदार है। नेहा अक्सर रियलिटी शोज़ और इवेंट्स में खूबसूरत लहंगों में नज़र आती हैं।

neha kakkar,celeb style,fashion tips,fashion hacks of neha kakkar,fashion trends,neha kakkar style report ,नेहा कक्कड,  सुुरों की ही नहीं स्टाइल की भी क्वीन हैं नेहा कक्कड़, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

स्ट्रीट स्टाइल सेक्सी

देसी और फ्यूज़न स्टाइल के अलावा नेहा के वॉर्डरोब में कूल-कैज़ुअल आउटफिट्स की भी काफी तादाद है।

neha kakkar,celeb style,fashion tips,fashion hacks of neha kakkar,fashion trends,neha kakkar style report ,नेहा कक्कड,  सुुरों की ही नहीं स्टाइल की भी क्वीन हैं नेहा कक्कड़, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

मिनी ड्रेसेज़

नेहा की क्यूट और स्वीट पर्सनैलिटी और ज़्यादा स्वीट लगने लगती है इस तरह की मिनी ड्रेसेज़ में।

neha kakkar,celeb style,fashion tips,fashion hacks of neha kakkar,fashion trends,neha kakkar style report ,नेहा कक्कड,  सुुरों की ही नहीं स्टाइल की भी क्वीन हैं नेहा कक्कड़, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

कूल एंड कैज़ुअल

कूल और कैज़ुअल आउटफिट्स नेहा के स्टाइल और वॉर्डरोब का हाइलाइट हैं। सेक्सी को-ऑर्ड सेट्स से लेकर फंकी सेपरेट्स तक, ये हर तरह के आउटफिट्स में नज़र आ जाएंगी।

neha kakkar,celeb style,fashion tips,fashion hacks of neha kakkar,fashion trends,neha kakkar style report ,नेहा कक्कड,  सुुरों की ही नहीं स्टाइल की भी क्वीन हैं नेहा कक्कड़, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

देसी डीवा

नेहा के पास इंडियनवेयर और फ्यूज़न आउटफिट्स का बहुत ही बड़ा और शानदार कलेक्शन है। तरह-तरह के सूट्स, लहंगे और साड़ियों के ग्रैंड कलेक्शन की झलक समय-समय पर हमें देखने को मिलती रहती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com