मौनी रॉय का यह समर लुक काफी बोल्ड, नजरें हटाना हो जाएगा मुश्किल
By: Ankur Sat, 12 Sept 2020 1:08:59
बीच बेबी मौनी रॉय की स्टाइल के सभी दीवाने हैं और सोशल मीडिया पर फैंस मौनी की हर तस्वीर का बेसब्री से इंतजार करते हैं। मौनी रॉय भी अपने वेकेशन की तस्वीरें लगातार शेयर करती रहती हैं जो यह दर्शाता हैं कि वे अपने वेकेशन को कितना मिस कर रही हैं। हाल ही में मौनी रॉय ने अपना समर लुक शेयर किया था जिसमें वे काफी बोल्ड नजर आ रही हैं। मौनी का यह लुक सभ को पसंद आ रहा हैं।
बंगाली ब्यूटी मौनी रॉय ने अपनी इन तस्वीरों के साथ ही फैंस के लिए सरप्राईज भी दिया है। पिंक फ्लोरल क्रॉप टॉप जिस पर रफल डिटेल बने हैं। वहीं इस क्रॉप टॉप के साथ ही मैचिंग मिनी स्कर्ट पहने मौनी पोज दे रही हैं। वहीं स्कर्ट पर भी टॉप की ही तरह रफल डिटेल बनी है। जो इस पेयर को काफी क्यूट लुक दे रही है। जिसमें मौनी अपना परफेक्ट फिगर फ्लांट कर रही हैं।
मिड रिफ दिखाते इस आउटफिट के साथ मौनी ने ब्लैक शेड्स को पहना है। वहीं वेट हेयर लुक के साथ बेरी लिप्स मौनी की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं। वहीं फैंस उनके इस हॉट लुक को देख कमेंट कर रहे हैं। जबकि उनके टीवी जगत के फ्रेंड्स जिसमें अदा खान से लेकर दृष्टि धामी तक फायर इमोजी के साथ कमेंट करते दिखीं।
मौनी रॉय एक भी मौका नहीं छो़ड़ती जब वो फैंस को अपनी तस्वीरों के जरिए हैरान ना करती हों। हर बार वो ग्लैमरस लुक के साथ ही ट्रेडिशनल लुक में भी फैंस का दिल चुरा लेती हैं। यहीं वजह है फैंस भी मौनी की हर तस्वीर का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
ये भी पढ़े :
# खूब वायरल हो रही हैं करीना कपूर की ये खूबसूरत तस्वीरें, टिकी रह जाएंगी इनपर नजरें
# ऑफ शोल्डर ड्रेस की तस्वीर को लेकर चर्चा में आई हिमांशी खुराना
# पाना चाहती हैं हीरोइन जैसा स्टाइलिश लुक, वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें ये 5 चीजें
# रियल लाइफ में बेहद बोल्ड हैं टीवी की ये संस्कारी बहुएं
# कहीं आप भी तो नहीं कर रहे नकली मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल, खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान