गलतियां जो अक्सर पुरुष करते है जीन्स पहनते वक़्त

By: Ankur Fri, 13 Apr 2018 1:13:46

गलतियां जो अक्सर पुरुष करते है जीन्स पहनते वक़्त

वर्तमान समय में पुरुषों का सबसे सामान्य परिधान है जीन्स। जीन्स पुरुषों द्वारा पसंद किया जाने वाला सर्वश्रेष्ठ परिधान माना जाता है क्योंकि ना तो इसको धोने की ज्यादा दिक्कत और एक ही जीन्स कई शर्ट्स पर पहनी जा सकती हैं। लेकिन जीन्स तभी अच्छी लगती है जब यह सही से पहनी गई हो। जी हाँ, जींस पहनने के दौरान अक्सर पुरुष कुछ सामान्य गलतियां कर देते हैं जिससे न सिर्फ जींस का लुक खराब होता है बल्कि उनका ओवरऑल लुक भी अच्छा नहीं दिखता। इसलिए जरूरी है कि जींस पहनते समय गलतियां करने से बचे। आज हम आपको उन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो अक्सर पुरुष जींस पहनते समय करते हैं। तो आइये जानते हैं उन गलतियों के बारे में।

jeans,wearing jeans,mistakes during wearing jeans ,फैशन टिप्स,जीन्स फैशन,जीन्स पहनने के दौरान की जाने वाली गलतियाँ

* ऐंकल के पास क्रॉप न करना : अगर आप क्रॉप्ड जींस पहन रहे हैं तो उसे सही तरीके से क्रॉप करें। क्रॉप्ड जींस को ऐंकल के बिलुकल ऊपर खत्म होना चाहिए, न उसके ऊपर, न उसके नीचे।

* लाइट वॉश या डार्क वॉश : डार्क वॉश जींस शाम के वक्त पहननी चाहिए और लाइट वॉश जींस दिन के समय।

* जूतों के पास गठरी न बने
: अगर आपकी जींस की लेंथ ज्यादा है और पहनने पर वह जूतों के पास गठरी की तरह बन जाती है तो उसे पहले ऐल्टर करवाएं औऱ उसके बाद ही पहनें।

* स्लिम फिट या स्किनी : स्लिम फिट जींस का मतलब है ऐसी जींस जिसका आकार स्लिम होता है और स्किनी जींस की फिटिंग ग्लव्स जैसी होती है। ऐसे पुरुष जिनकी थाइज मोटी है उन्हें स्किनी जींस पहनने से बचना चाहिए।

* जरूरत न होने पर भी बेल्ट लगाना
: आप जैसी चाहें वैसी बेल्ट लगा सकते हैं। फिर चाहे वह चौड़ी बेल्ट हो या फिर पतली लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि बेल्ट कब लगानी है। कई बार बेल्ट लगाने के बाद आपकी हाइट कम दिखती है। लिहाजा बेल्ट लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com