मैक्सी ड्रेस पहनते समय की गई ये गलतियां बनती है शर्मिंदगी की वजह

By: Ankur Mon, 06 Aug 2018 5:27:50

मैक्सी ड्रेस पहनते समय की गई ये गलतियां बनती है शर्मिंदगी की वजह

महिलाओं के कपड़ों में फैशन का दौर समय के साथ बदलता ही रहता हैं और आए दिन हमें कुछ नया देखने को मिलता हैं। वर्तमान समय में महिलाओं के ऐसे कई परिधान हैं जो फैशन में ज्यादा काम में लिए जाते हैं, जिसमें से एक है मैक्सी ड्रेस जो कि लड़कियों पर बहुत ही फैब्युलस लगती हैं। लेकिन कभी-कभार मैक्सी ड्रेस पहनते समय महिलाओं से कुछ गलतियां हो जाती हैं जो उनके लिए शर्मिंदगी का कारण बनती हैं। इसलिए आज मैक्सी ड्रेस पहनते वक्त ध्यान रखी जाने वाली कुछ जरूरी बातों के बारे में बता रहे हैं।

* ड्रेंस की लेंथ का रखें ध्यान

मैक्सी ड्रेस लंबी और फ्लोई होती है। इसलिए अगर आप अपनी मैक्सी ड्रेस की लेंथ को कटवाकर कम करवा लेंगी तो इसका लुक खराब हो जाएगा और यह अजीब दिखने लगेगी। आइडियली मैक्सी ड्रेस को आपके ऐंकल के 1 इंच नीचे आना चाहिए। अगर इसकी लेंथ आपके ऐंकल के ऊपर रहेगी तो आपकी हाइट कम दिखेगी और ड्रेस का फ्लो भी खराब हो जाएगा।

* फुटवेअर का रखें ध्यान

हो सकता है कि आपको बैलेरीनाज यानी बेली वाले जूतों से बहुत प्यार हो लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप इसे हर ड्रेस के साथ पहन लें। मैक्सी ड्रेस ओपन टो हील्स और फ्लाट्स के साथ ही बेस्ट लगती है। बेलीज मैक्सी ड्रेस के फ्लो को खराब कर देती और आपका पूरा लुक बर्बाद हो जाता है। अपनी ड्रेस से मैचिंग स्ट्रैप वाले फ्लैट्स पहनें जिससे आपकी हाइट भी अधिक लगेगी।

maxi dresses,mistakes to avoid while wearing maxi dresses,fashion tips ,मैक्सी ड्रेस टिप्स, महिलाओं का फैशन, फैशन टिप्स

* लॉन्जरी ऐसी होनी चाहिए

किसी भी ड्रेस के साथ सही लॉन्जरी पहनना बेहद जरूरी है। हो सकता है कि आपने सबसे खूबसूरत ड्रेस पहनी हो लेकिन अगर आपने उसके नीचे गलत लॉन्जरी पहनी है तो ड्रेस का पूरा लुक खराब हो जाएगा। इस बात का ध्यान रखें कि आपकी ड्रेस के नीचे से ब्रा या पैंटी लाइन दिखाई न पड़े।

* शरीर से चिपकी हुई ड्रेस न पहनें


मैक्सी ड्रेस लॉन्ग और फ्लोई हो तभी वह अच्छी लगती है, लिहाजा इतनी टाइट मैक्सी ड्रेस न पहन लें कि वह बॉडी-हगिंग ड्रेस बन जाए। ऐसा इसलिए कि भले ही आप कितनी ही फिट क्यों न हो अगर आप कोई ऐसी ड्रेस पहन लेंगी जो आपके शरीर से पूरी तरह से चिपकी होगी तो आप देखने में चौड़ी लगेंगी। लिहाजा ड्रेस की फिटिंग और फैब्रिक का भी ध्यान रखना जरूरी है।

* लेयरिंग होनी चाहिए सही

हो सकता है कि आप भी इन दिनों मैक्सी ड्रेस पर जैकेट पहनने के ट्रेंड से कुछ ज्यादा ही इंस्पायर्ड हों लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आप जो भी सिलेक्ट करें वह आपकी ड्रेस के हिसाब से सही हो। बहुत ज्यादा लूज या बहुत ज्यादा टाइट कुछ भी पहनने से बचें। अपनी ड्रेस को सही लेयर और स्ट्रक्चर देने के लिए आप डेनिम जैकेट या फिर लॉन्ग या शॉर्ट श्रग का इस्तेमाल कर सकती हैं।

* अकेजन का भी रखें ध्यान

आपकी ड्रेसिंग हमेशा अकेजन के हिसाब से होनी चाहिए। उदाहरण के लिए अगर आप बीच पर जा रही हैं तो फ्लोई फ्लोरल मैक्सी ड्रेस आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है लेकिन किसी फॉर्मल गेट-टू-गेदर में इस तरह की ड्रेस बिलकुल सही नहीं लगेगी। किसी फॉर्मल गैदरिंग के लिए आप मोनोक्रोम मैक्सी ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com