Fashion Tips : पुरुष भूलकर भी ना पहने ये कपडे वर्ना दिख सकते है मोटे

By: Ankur Tue, 26 Dec 2017 4:01:14

Fashion Tips : पुरुष भूलकर भी ना पहने ये कपडे वर्ना दिख सकते है मोटे

हर इंसान खुद को आकर्षक और सुन्दर दिखाने की पूरी कोशिश करता हैं। जिसमें सबसे ज्यादा उनका साथ देते हैं उनके कपडे। एक अच्छा ड्रेसिंग सेंस आपको सभी के सामने अच्छे से प्रेजेंट कर सकता हैं। लडकियां अपने कपडे काफी सोच-समझकर पहनती हैं। वहीँ कई लड़के इस बात में पिछड़े हुए हैं। वे कुछ भी कपडे पहन लेते हैं और सोचते हैं कि ये उन पर कूल लगेगा। लेकिन कई बार ये कपडे हमारी गलतियों में बदल जाते हैं और हम भद्दे और मोटे दिखने लगते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आये हैं जिनसे आप मोटे दिखने से बचे। तो आइये आंते हैं।

* ढीले कपडे :

कई बार पुरुष बहुत अधिक ढीले कपडे पहन लेते हैं जो की उन्हें आरामदायक लगते हैं लेकिन इस चक्कर में वो मोटे लगने लगते हैं। अक्सर मोटे लोग ढीले कपडे पहनते हैं जिससे की उनका मोटापा छिप सके और वो पतले दिखे लेकिन अगर आप ढीले कपडे पहनेगे तो आप निश्चित रूप से मोटे दिखेगे।

* नो नेक कपडा :

बिन गले वाला कपडा यानी की नो नेक कपडा पहनने से आप हलके मोटे दिखाई देने आगते हैं जिसकी वजह हैं की आपके गर्दन का का मोटापा सीधे तौर पे बाहर झलकने लगता हैं, इसीलिए कोशिश करे के हमेशा नेक वाले कपडे ही पहने जिससे आप स्टाइलिश भी दिखेगे और मोटापा भी नहीं दिखेगा।

* टाइट कपडे :

कई बार टाइट कपडे हम अपनी फिट बॉडी दिखाने के लिए पहनते हैं लेकिन ये उल्टा हो जाता हैं। टाइट कपडे पहन लेने से आपके पेट की चर्बी और मोटी जांघ समेत आपकी छाती की चर्बी भी बाहर दिखने अगती हैं। इसीलिए कभी ढीले और टाइट कपडे ना पहले नाकि अपन फिटिंग के अनुसार कपडे पहने से जिससे आप फिट दिखेगे।

mens fashion,mens fashion tips,mens clothing,mens fashion clothing,latest fashion for men,men dress,man fashion,menswear,nice clothes for men,fashion tips ,पुरुष,कपडे

* कई सारी लेयर्स पहनना :

जब आप कई सारी लेयर्स यानी कपडे एक साथ पहनते हैं जैसे की बनियान के ऊपर टी शर्ट उसके ऊपर शर्ट एयर स्वेटर और फिर जैकेट तो आप मोटे दिखने लग जाते हैं।

* छोटी पैंट :

आजकल छोटी और टाइट पैंट पहनने का अलग फैशन हैं जो की खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए किया जाता हैं। लेकिन अगर आप छोटी पैंट पहनते हैं तो यह दूर से देखने पर आपो मोटा दिखाने लगती हैं और लोगो का मानना हो जाता हैं की आप मोटे हैं। इसीलिए हमेशा पैंट की लम्बाई अपनी लम्बाई के हिसाब से ही रखे ना की छोटी।

* प्रिंटेड कपडे :

प्रिंटेड कपडे पहनने से हमारा स्टाइल तो बिगड़ता ही हैं साथ साथ हम मोटे भी दिखने लग जाते हैं और हमारा शरीर सही नहीं दिखता। बहुत अधिक प्रिंटेड या फिर कई रंगों वाले कपडे पहनने से बचना चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com