मंगलसूत्र के ये लेटेस्ट डिज़ाइन बढाएँगे आपकी खूबसूरती, एक बार जरूर आजमाकर देखें

By: Priyanka Fri, 29 Nov 2019 6:59:59

मंगलसूत्र के ये लेटेस्ट डिज़ाइन बढाएँगे आपकी खूबसूरती, एक बार जरूर आजमाकर देखें

कोई भी तीज-त्योहार पर भारतीय महिला मंगलसूत्र पहनना कभी नहीं भूलतीं।आज के फैशन के अनुसार मंगलसूत्र जितना सिंपल हो उतना महिलाओं को पसंद आता है। पिछले साल कई बॉलीवुड सेलेब्रेटीज शादी के बंधन में बंधे और हर चीज की एक नई ट्रेंड की शुरुआत की। चाहे वह शादी के दौरान पहने जाने वाला लहंगा हो या फिर साड़ी या डेस्टिनेशन वेडिंग। हर चीज के ट्रेंड में बदलाव किया, जिसे देख उनके फैंस भी उन्हीं की तरह सजना-संवरना चाहते हैं। इसलिए आज आपको बताने जा रहे मंगलसूत्र के ट्रेंडिंग लुक्स के बारे में।

mangalasutra latest design,fashion trends,latest designs of mangalsutra,fashion tips,various types of mangalsutra ,मंगलसूत्र, मंगलसूत्र डिजाईन,फैशन टिप्स

ब्रेसलेट मंगलसूत्र

अगर आपको नेकपीस वाले मंगलसूत्र बोझिल और भारी लगते हैं तो आप ब्रेसलेट वाला मंगलसूत्र तैयार करवा सकती हैं। जो काफी ट्रेंडी और एर नयापन नजर आएगा। वे अलग-अलग तरह के डिजाइनों में आते हैं और निश्चित रूप से आपको आपकी शादी के दौरान ट्रेंडी लुक देंगे।

हार्ट डिजाइन मंगलसूत्र

हार्ट डिजाइन मंगलसूत्र काफी चलन में। यह स्टाइलिश के साथसाथ बेहद खूबसूरत भी है। इसका डिजाइन बाकी मंगलसूत्रों से जरा हट कर हैं। यदि आपकी नई नई शादी हुई है तो इस मंगलसूत्र में आप और भी खूबसूरत दिखेंगी।

mangalasutra latest design,fashion trends,latest designs of mangalsutra,fashion tips,various types of mangalsutra ,मंगलसूत्र, मंगलसूत्र डिजाईन,फैशन टिप्स

कस्टमाइज्ड नेम

आजकल पहनने वाले कई एक्ससरीज पर लोग अपने पार्टनर्स का नाम कस्टमाइज्ड करवाते हैं जो काफी ट्रेंडी है। ऐसे में आप भी कस्टमाइज्ड मंगलसूत्र तैयार करवा सकते हैं। इससे आप अपने पार्टनर के प्रति प्यार भी जाहिर कर सकते हैं और काफी ट्रेंडी भी लगेगा।

राउंड शेप मंगल सूत्र

वैसे तो ज़्यादातर मंगलसूत्र का पेंडेंट त्रिकोण शेप में होता है। यदि आप कुछ हट कर ट्राई करना चाहती हैं तो इस राउंड शेप पेंडेंट वाले मंगलशूत्र को ट्राई कर सकती हैं। इस मंगलसूत्र को आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों को साथ पहन सकती हैं।

mangalasutra latest design,fashion trends,latest designs of mangalsutra,fashion tips,various types of mangalsutra ,मंगलसूत्र, मंगलसूत्र डिजाईन,फैशन टिप्स

हैंगिग बीड्स

यदि आपको काले मोतियों से भरा हुआ मंगलसूत्र पसंद नहीं है तो आप हैंगिग बीड्सवाले मंगलसूत्र को पहन सकती हैं। इसमें हीरे के साथ काले मोतियों से मंगलसूत्र तैयार किया जाता है, जो एक हार के रूप में भी दिखता है । यह नई डिजाइन आपके गले को खूबसूरत बना सकती है।।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com