इन तरीकों से दे दुल्हन अपने मांगटिके को नया लुक

By: Kratika Mon, 15 Jan 2018 3:33:22

इन तरीकों से दे दुल्हन अपने मांगटिके को नया लुक

आज के समय की दुल्हन जब तैयार होती हैं तो वो सिर्फ कपड़ों पर ध्यान नहीं देती अपितु कपड़ों के साथ-साथ ऊपर से नीचे की हर एस्सेसरिज पर भी ध्यान देती हैं। आज हम बात करने जा रहे इन एस्सेसरिज में मांगटीका के बारे में। आजकल दुल्हन मांगटीका को कई तरीकों से अपना रही हैं जो कि दुल्हन पर अलग ही निखार लेकर आता हैं। तो आइये हम बताते हैं मांगटीका लगाने के अलग-अलग तरीको के बारे में।

* आप कुंदन, कलरफुल स्टोन या पर्ल स्टोन से सजे मांगटीका को कैरी कर सकती हैं। वहीं अगर आप कोई फैमिली वेडिंग या मेहंदी अटेंड कर रही हैं, तो भी सिंपल स्टोन लेयर वाला मांगटीका पहन सकती हैं। हालांकि इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि अगर बाल खुले छोड़ने हैं तो मांगटीका हैवी चूज ना करें। मगर हेयर बन बनाते समय हैवी मांगटीका लगाएं, यह काफी स्टाइलिश लुक देगा।

mang tikka for brides,bridal jewellery,brides essentials,fashion accessories,fashion tips,trends ,दुल्हन के लिए टिप्स,दुल्हन के लिए फैशन टिप्स,मांगटिका,दुल्हन का मांगटिका,फैशन टिप्स,फैशन

* बालोंको सजाने के लिए फूल का प्रयोग तो काफी पुराना है, लेकिन बालों में ट्रेंडी टिएरा, हेडपीस से हटकर कुछ अलग करने के लिए अब पासा का प्रयोग भी किया जा रहा है। बालों में फूलों के साथ पासा भी मैच किया जा रहा है। झूमर में माणिक के साथ गुलाब के फूल का प्रयोग किया जा रहा है। पासा में लगे बीड्स या कुंदन के कलर से मैच करता हुआ फ्लावर कैरी करना भी एक विकल्प है।

* ओपन हेयर में हेयरबैंड तो आमतौर पर पहना जाता है। लेकिन फैशन में नए इनोवेशन की चाह रखने वालों ने झूमर को ही हेयरबैंड के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इसके लिए लंबे व्हाइट कलर की मोतियों और गोल्ड चेन वाले मांगटीके के साथ एक्सपेरिमेंट करें। वैसे इसमें पर्ल, डायमंड, गोल्ड जैसी जूलरी भी शामिल की जा रही है।

* बालों को सजाने के लिए फूल लगाने का ट्रैंड तो काफी पुराना है, लेकिन बालों में ट्रेंडी टिएरा, हेडपीस से हटकर कुछ अलग करने के लिए अब पासा का प्रयोग भी किया जा रहा है। झूमर में स्टोन्स के साथ गुलाब के फूल का प्रयोग किया जा रहा है। पासा में लगे बीड्स या कुंदन के कलर से मैच करता हुआ फ्लावर कैरी करना भी एक अच्छा ऑप्शन है।

* अगर मांगटीका और झूमर एक ही डिजाइन के होते हैं तो यह ज्यादा अच्छा लगता है। वहीं आप वेवी लुक वाले बालों में बड़े झूमर पहनकर ज्यादा खूबसूरत लगेंगी। ऐसे इन दिनों मोती और स्टोन से सजे गोल्ड फिनिश वाले झूमर ट्रेंड में हैं। इसके लिए आप अपनी मरून ड्रेस के साथ गोल्डन झूमर पहनें। अभी पर्ल, डायमंड, गोल्ड जैसी जूलरी भी पसंद की जा रही है। दूसरी ओर आप साइड झूमर लगाकर भी गजरों का इस्तेमाल कर सकती हैं।

* अगरदुपट्टा सिर पर कैरी नहीं करना है तो ब्रेड में भी झूमर का प्रयोग हो रहा है। झूमर को जूड़ा पिन या हेयर पिन के रूप में भी ब्राइड द्वारा प्रयोग किया जा रहा है। इसे बालों में पीछे की ओर से लगाया गया है। ड्रेस पर जिस तरह की एम्ब्रॉयडरी की गई है उसी तरह के लुक वाला झूमर कैरी किया जा रहा है। हैवी लुक वाला झूमर हो तो ज्यादा क्लासी लुक मिलता है। मरून ड्रेस पर गोल्डन झूमर ज्यादा पहना जा रहा है।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com