मलाइका अरोड़ा ने चुराई सारी लाइमलाइट, लुक ऐसा कि निगाहें हटाना मुश्किल
By: Ankur Mundra Mon, 11 Jan 2021 5:11:57
अपनी खूबसूरती और फिटनेस को लेकर मलाइका अरोड़ा हमेशा से ही सुर्ख़ियों में रहती हैं। इसी के साथ ही अपने लुक और फैशन के चलते मलाइका अरोड़ा कैमरे को अपनी ओर घुमा लेती हैं। हाल ही में मलाइका बंटी सचदेह के घर के बाहर स्पॉट हुईं जिसमें उनका लुक ऐसा था कि उन्होंने सारी लाइमलाइट चुरा ली। मलाइका का लुक ऐसा था कि आपकी निगाहें हटाना भी मुश्किल हो जाएगा।
मलाइका अरोड़ा वैसे तो शर्ट ड्रेस में कुछ दिनों पहले ही नजर आईं थी। वहीं इस बार उन्होंने हॉट लुक के लिए हूडी ड्रेस का चुनाव किया था। काले रंग की हुडी के साथ मलाइका मैचिंग के एंकल लेंथ बूट्स पहने दिखीं। वहीं मिस मलाइका की ये हूडी मशहूर फैशन लेबल वर्साचे के कलेक्शन में से एक दिख रही है। जिसे मलाइका ने सिंपल खुले बालों के साथ मैच किया है। वहीं हाथों में सिल्वर कलर का पर्स थामे ये हसीना गजब के बोल्ड लुक में नजर आई।
मलाइका की तस्वीरें सामने आते ही फैंस जहां तरीफ करते नहीं थक रहें। वहीं हमेशा की तरह ट्रोलर्स को मौका मिल गया है उन्हें ट्रोल करने का। हालांकि मलाइका का ये लुक जबरदस्त स्टाइलिश था और हर तरफ से शानदार नजर आ रहा था। मिस माला ने सेफ्टी के लिए मुंह पर नीले रंग का मास्क भी लगा रखा था।
ये भी पढ़े :
# पर्पल ड्रेस में कहर बरपा रही नोरा फतेही, दिलकश अंदाज ने लूटा सभी का दिल
# स्कार्फ की मदद से सर्दियों में बनाए खुद को स्टाइलिश, आजमाए ये फैशन टिप्स
# पार्टी में स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई करें ये 5 आउटफिट, सभी की निगाहें होगी आप पर
# पाना चाहते हैं न्यू ईयर पार्टी में ट्रेंडी लुक, लिपस्टिक के ये शेड्स लाएंगे चहरे पर चमक
# हिना खान ने ब्लू ड्रेस में दिखाया अपना बोल्ड अवतार, वायरल हुआ फोटोशूट