कमबैक के साथ ही दिखाई दिया मलाइका का ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक
By: Ankur Mundra Fri, 09 Oct 2020 6:23:28
बॅालीवुड की मशहूर अदकारा मलाइका अरोड़ा कोरोना संक्रमित होने के चलते शूटिंग से दूर रही थी और उनकी जगह रियलिटी शो में नूरा फतेही दिखाई दी थी। नूरा को भी अपने स्टाइल और फैशन के लिए जाना जाता हैं। अब मलाइका अरोड़ा फिर से शूटिंग पर पहुंची हैं और येलो कलर के लहंगे में नजर आ रही हैं। मलाइका ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं और वे ग्लैमरस और स्टाइलिश नजर आ रही हैं। आप भी खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए मलाइका के इस लहंगे को कॅापी कर सकती हैं।
मलाइका इस तस्वीर में येलो कलर का लहंगा पहने हुए नजर आ रही हैं। मलाइका के इस लहंगे को मशहूर डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया है। इस लहंगे में मलाइका बेहद ही प्यारी और खूबसूरत लग रही हैं। मलाइका के फैंस को उनका ये स्टाइल काफी पसंद आ रहा है। मलाइका ने इस तस्वीर में जो लहंगा पहना हुआ है उसे मेनका हरिसिंघानी ने स्टाइल किया है। मलाइका का ये लहंगा व्हाइट एंब्रॉएड्री और रेशमी बॉर्डर से बना है। मलाइका का ये लहंगा काफी खूबसूरत लग रहा है और उनके फैंस को भी ये लहंगा काफी पसंद आ रहा है।
मलाइका ने इस लहंगे को वन शोल्डर स्लीव्स वाले ब्लाउज के साथ टीमअप किया है और साथ ही अपराजिता तूर डिजाइनर जूतियां भी कैरी की हुई हैं। मलाइका ने मुकेश जड़ा हुआ दुपट्टा भी कैरी किया हुआ है। मलाइका ने ब्लैक गोल्डन इयरिंग्स भी पहने हुए हैं। मलाइका इस येलो लहंगे में काफी ग्लैमरस और स्टाइलिश लग रही हैं। मलाइका अक्सर नए-नए स्टाइल में सोशल मीडिया में फोटो शेयर करते रहती हैं। मलाइका के फैंस उनकी तस्वीरों को काफी पसंद करते हैं।
ये भी पढ़े :
# बिग बॉस 14 में साड़ी पहन हिना खान ने लूटी महफिल, फैशनेबल अंदाज बेहद कातिलाना
# इन बातों का ध्यान रख करें बनारसी साड़ी का चुनाव, दुल्हन को देती हैं परफेक्ट लुक
# कुछ हटकर नजर आई नोरा फतेही, साड़ी में देख फैंस बोले- 'महारानी साहिबा'
# बिग बॉस प्रीमियर पर दिखाई दिया हिना खान का गॉर्जियस लुक, अंदाज ने बनाया लोगों को दीवाना
# इन 5 फैशन टिप्स की मदद से लड़के दिख सकेंगे पतले और स्लिम, जानें और आजमाए