इस तरह सजे घर पर ही दुल्हन की तरह , आजमाए ये टिप्स
By: Priyanka Fri, 24 Apr 2020 2:51:22
इन दिनों कोरोना के कहर के कारण पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। ऐसे में आप कहीं बाहर नहीं जा सकते। लेकिन अगर इन दिनों में आपकी शादी की पहली या 25वीं सालगिरह है तो इसे लोकडाउन के कारण बर्बाद ना करें। हमारे द्वारा बताये गए टिप्स से घर पर ही दुल्हन की तरह सजें और अपने इस दिन को यादगार बनाने के साथ-साथ अपने पति की नजर में अपनी खूबसूरती को हमेशा के लिए बसा लें।
आईमेकअप के टिप्स
आई मेकअप को करते समय इस बात का हमेशा ध्यान दे की बहुत से लोगो के आँखों के नीचे काले घेरे होते है जिन्हे मेकअप की मदद से छुपाना ज़रूरी होता है नहीं तो वह अच्छे नहीं लगते है।इसके लिए आपको आँखों के नीचे कंसीलर का उपयोग करना चाहिए। कंसीलर लगाने के बाद अपने ड्रेस में मैच होने वाला आई मेकअप चुन ले। इसके बाद आईलिड के ऊपर आईशैडो का इस्तेमाल करे। आईशेडो को लगाने के बाद अपनी आँखों पर काजल लगा ले।काजल को लगाते समय इस बात का भी ध्यान दे की आपका काजल ज्यादा मोटा नहीं होना चाहिए। नहीं तो मेकअप ख़राब लग सकता है। काजल को पतली लेयर में लगाना भी अच्छा होगा।इसके बाद आईलाइनर को लगाए और आईलैशेज को भी लगा ले। इन्हे हेवी दिखाने के लिए मस्कारा का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। जब मस्कारा सुख जाए तो आप पलकों को भी शेप दे सकती है। इस तरह से आपके आँखों का मेकअप तैयार हो जायेगा।
लिप मेकअप के टिप्स
मेकअप में होंठो को सुन्दर करना भी ज़रूरी होता है। इसलिए होंठो पर भी ध्यान देना आवश्यक है। लिपस्टिक का सही कलर होना ज़रूरी है। साथ ही आपके लिप शेप के अनुसार भी आप लिप कलर का चुनाव कर सकती है। इसके लिए यदि आपके लिप बड़े है तो आपको मरून और लाल लिपस्टिक का कलर उपयोग करना चाहिए यह बहुत सुन्दर लगेगा। यदि आपके होंठ पतले है तो पिंक शेड जचेगा। आप गर्मी के अनुरूप ही मेकअप करे इसके लिए अपने फेस पर सबसे पहले फाउंडेशन का इस्तेमाल करे। इसे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा ले।यदि आप अपने चेहरे को बोल्ड लुक देना चाह रही है तो मेकअप करने से पहले चेहरे पर क्लींजिंग कर ले और उसके बाद चेहरे पर मॉस्चराइजर को लगा ले।
अन्य आवश्यक टिप्स
मेकअप लम्बे समय तक टिका रहे इसके लिए चेहरे पर मेकअप से पहले बर्फ का उपयोग करे।आपका मेकअप आपके ड्रेस से भी मैच करना चाहिए यह तभी खूबसूरत दिखेगा। साथ ही ज्वेलरी भी मैचिंग ही होनी चाहिए।बालों को भी अच्छी तरह से शेम्पू कर लेना चाहिए ताकि उनपर अच्छे से हेयर स्टाइल बन सके। साथ ही अपने हांथो और पैरों को भी साफ करना चाहिए क्योंकि केवल चेहरा सुन्दर दिखे यह ज़रूरी नहीं होता है बल्कि आपको सर से लेकर पैर तक सुन्दर दिखना चाहिए।