माधुरी दीक्षित का साड़ी स्टाइल, देगा आपको बेहतरीन लुक
By: Ankur Sat, 13 Oct 2018 6:13:20
नवरात्रि का त्योहार चल रहा है, ऐसे में महिलाओं के लिए समस्या आती है कि रोज किस तरह से साडी से नया लुक पाया जाए। क्योंकि महिलाऐं नवरात्रि के त्योहार में पारंपरिक परिधान के रूप में साडी ही पहनना पसंद करती हैं और उसमें ही स्टाइलिश सीखना चाहती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए धक-धक गर्ल 'माधुरी दीक्षित' का साड़ी स्टाइल लेकर आए हैं, जिसे देखकर आप भी साडी से स्टाइलिश और अट्रेक्टिव लुक पा सकती हैं। तो आइये देखते है माधुरी दीक्षित का साड़ी स्टाइल।