काजल लगाने का सही तरीका बढ़ाएगा आपकी खूबसूरती

By: Priyanka Thu, 16 Apr 2020 4:22:29

काजल लगाने का सही तरीका बढ़ाएगा आपकी खूबसूरती

ज्यादातर लड़कियों को काजल लगाना बहुत पसंद होता है। काजल लगाने से आंखें खूबसूरत और बड़ी नजर आती हैं। कई लड़कियों पर तो काजल इतना अच्छा लगता है कि अगर वे एक भी दिन काजल न लगाएं तो लगता है कि चेहरा मुर्झा गया है।किसी भी तरह का मेकअप हो। किसी भी मौके के लिए हो। आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए काजल जरूरी है। इससे आंखों की खूबसूरती कई गुना बढ़ जाती है, मगर गलत ढंग से लगाया गया काजल पूरे चेहरे का सौंदर्य भी बिगाड़ देता है। इसलिए काजल लगाने का सही तरीका जानना जरूरी है।

applying kajal,fashion tips,beauty tips,makeup tips,right way to apply kajal ,काजल, ब्यूटी टिप्स, मेकअप टिप्स, फैशन टिप्स

आँखों को साफ़ करें

सबसे पहले कॉटन में क्लीन्जर लेकर अपनी आंखों अच्छी तरह साफ करें। काजल या आईलाइनर लगाना हो, ये बेसिक रूल कभी न भूलें। अगर आपकी आईलिड्स ऑयली हैं, तो इन्हें साफ करने के बाद हल्का कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं। इससे आपका काजल लंबे समय तक खराब नहीं होगा।

कॉम्पैक्ट पाउडर

काजल लगाने से पहले आईलिड और आंखों के आसपास के हिस्से पर कॉम्पैक्ट पाउडर लगा लें। इसकी जगह आप सामान्य पाउडर या टैलकम पाउडर भी लगा सकती हैं। पाउडर आपकी त्वचा पर आए हुए अतिरिक्त तेल और नमी तो सुखा देता है, जिससे काजल लगाने के बाद काजल फैलता नहीं है। इसके लिए थोड़ा सा पाउडर लेकर इसे ब्रश से या कॉटन बॉल से लगाएं।

applying kajal,fashion tips,beauty tips,makeup tips,right way to apply kajal ,काजल, ब्यूटी टिप्स, मेकअप टिप्स, फैशन टिप्स

वॉटरलाइन को करें आउटलाइन

आप काजल को हमेशा वॉटरलाइन के आउटर से इनर कॉर्नर पर लगाएं। इसके दो कोट लगाएं। फिर अंडरआई एरिया पर कॉम्पैक्ट पाउडर लगाएं। ध्यान दें कि काजल लगाते समय काजल कॉर्नर से पूरी तरह न मिलें।जब भी आप काजल लगाएं तो हमेशा शार्प पेंसिल का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से काजल जल्दी नहीं फैलता।

वाटर प्रूफ काजल का प्रयोग

मार्केट में वाटर प्रूफ काजल आसानी से मिल जाते हैं। इन काजलों की खास ये होती है कि ये चेहरे पर पसीना आने या पानी लगने पर भी नहीं फैलते हैं। ये काजल लगाने में भी आसान होता है और ये लंबे समय तक स्किन पर टिका भी रहता है। लेकिन काजल लगाने से पहले अपने चेहरे की स्किन को टोनर से साफ कर लें जिससे त्‍वचा साफ और सूखी रहे।

applying kajal,fashion tips,beauty tips,makeup tips,right way to apply kajal ,काजल, ब्यूटी टिप्स, मेकअप टिप्स, फैशन टिप्स

आईलाइनर लगाएं

फैलने के बाद काजल डार्क सर्कल की तरह से लगने लगता है और आंखें खराब दिखने लगती हैं। ऐसे में आप चाहें तो आईलाइनर का प्रयोग कर सकती हैं। आंखों के नीचे वाली त्‍वचा पर आप आईलाइनर लगा सकती हैं। पहले काजल लगाइये और फिर उसके नीचे से आईलाइनर लगा लीजिये। मोटा काजल देखने में बहुत अच्‍छा लगता है और इससे आंखों की सुंदरता भी बढ़ जाती है। ध्‍यान रहे कि आईलाइनर आंखों के अंदर तक ना लगा हो।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com