कैसे कैरी करें वाइट साड़ी, सोनम कपूर से सीखे यह बात

By: Kratika Maheshwari Fri, 19 June 2020 6:02:38

कैसे कैरी करें वाइट साड़ी, सोनम कपूर से सीखे यह बात

सोनम कपूर बॉलीवुड की अल्टिमेट फैशनीस्ता हैं, ये बात कोई नहीं नकार सकता । नए से नया इंटरनैशनल ट्रेंड हो या फिर खुद नए ट्रेंड्स बनाने की बात, सोनम हर मामले में सबसे आगे हैं। सोनम का फैशन सेंस और पर्सनल स्टाइल ना सिर्फ सबसे अलग है बल्कि सबसे खूबसूरत भी।

साड़ियों के साथ सोनम का लगाव कुछ ऐसा है कि देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी सोनम अपना साड़ी लव फ्लॉन्ट कर चुकी हैं। साड़ियों के मामले में इन दिनों सोनम का लेटेस्ट ऑब्सेशन है व्हाइट साड़ियां। कई लोगों के लिए व्हाइट यानि कि सफेद रंग बेहद बोरिंग और डल हो सकता है जिन्हें पार्टीज़ में पहनने के बारे में तो सोचा भी नहीं जा सकता है। मगर जो कोई नहीं सोच सकता है वो सोनम कर के दिखा देती हैं।तो आइये देखते है सोनम के वाइट साड़ी लुक्स

sonam kapoor,white saree look,sonam kapoor white saree,white saree fashion,fashion tips,fashion trends ,सोनम कपूर, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, वाइट साड़ी

सोनम का लेटेस्ट लुक इस बात का सबूत है कि साड़ी सेक्सी भी हो सकती है और एलिगेंट भी। मनीष मल्होत्रा की कस्टम-मेड व्हाइट जॉर्जेट साड़ी में सोनम किसी 70 के दशक की हिरोइन से कम नहीं लग रही हैं । सोनम के इस लुक का ग्लैम बढ़ा रहा है इनका डीप बैक, बिशप स्लीव्ज़ वाला ब्लाउज़।

sonam kapoor,white saree look,sonam kapoor white saree,white saree fashion,fashion tips,fashion trends ,सोनम कपूर, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, वाइट साड़ी

हाल ही में अरमान जैन और अनीसा मल्होत्रा की शादी के लिए सोनम ने पहनी थी गुड अर्थ इंडिया की ये मुकैश वर्क वाली व्हाइट साड़ी। जिस तरह सोनम ने इस साड़ी के पल्लू को ड्रेप किया था और ट्रेडिशनल हेवी जूलरी, पोटली बैग और फैब्रिक फैन के साथ एक्सेसराइज़ किया था उससे सोनम किसी महारानी से कम नहीं लग रहीं थी।

sonam kapoor,white saree look,sonam kapoor white saree,white saree fashion,fashion tips,fashion trends ,सोनम कपूर, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, वाइट साड़ी

सेल्फ फ्लोरल डिज़ाइन वाली ये शीयर व्हाइट साड़ी किसी कॉकटेल पार्टी या बीच वेडिंग के लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है। डेज़ी प्रिंट, टाई-अप डीटेलिंग और एग्ज़ैजरेटेड स्लीव्ज़ वाला इसका ब्लाउज़ इसे बहुत ही अलग और सेक्सी लुक दे रहा था।

sonam kapoor,white saree look,sonam kapoor white saree,white saree fashion,fashion tips,fashion trends ,सोनम कपूर, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, वाइट साड़ी

व्हाइट और गोल्डन का कॉम्बिनेशन कितना रॉयल और ग्रेसफुल है, वो सोनम केइस लुक से साफ हो जाता है। सब्यसाची की इस आयवरी साड़ी में सोनम किसी देसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं। इस पर किया गया डल फिनिश वाला थ्रेडवर्क बहुत ही खूबसूरत है।

sonam kapoor,white saree look,sonam kapoor white saree,white saree fashion,fashion tips,fashion trends ,सोनम कपूर, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, वाइट साड़ी

अगर आप सोनम की तरह फुल व्हाइट लुक कैरी करने को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं हैं तो सोनम का ये लुक आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन है। रेड ग्राफिक प्रिंट्स के साथ सोनम की इस व्हाइट साड़ी को मिल रहा है एक कलर पॉप।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com