53 साल की उम्र में भी मिलिंद सोमन दिखते हैं स्टाइलिश, सीखें इनसे ये ग्रूमिंग टिप्स

By: Ankur Fri, 27 Sept 2019 2:10:37

53 साल की उम्र में भी मिलिंद सोमन दिखते हैं स्टाइलिश, सीखें इनसे ये ग्रूमिंग टिप्स

मिलिंद सोमन एक फेमस मॉडल रह चुके हैं और कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।इनकी पर्सनैलिटी का जादू लड़कियों को दिवाना बना देता हैं।अब मिलिंद सोमन 53 साल के हो चुके हैं लेकिन आज भी उनकी स्टाइल और पर्सनैलिटी में कोई कमी नहीं आई हैं। इस उम्र में उनके बाल चाहे सफ़ेद हो गए हो लेकिन वे आज भी अपनी स्टाइल के चलते बहुत मशहूर हैं।आज हम आपको कुछ ऐसे ही ग्रूमिंग टिप्स की जानकारी देने जा रहे हैं जो मिलिंद सोमन से सीखी जा सकती हैं और खुद को स्टाइलिश बनाया जा सकता हैं. तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

गोटी या फुल बियर्ड करें ट्राई

अगर बाल के साथ-साथ दाढ़ी भी सफेद हो गई है तो हर दिन शेव करके क्लीन शेव बनने की बजाए आप मिलिंद सोमन की तरह गोटी स्टाइल दाढ़ी भी रख सकते हैं। या फिर आप चाहें तो फुल बियर्ड भी रख सकते हैं। यह भी काफी ट्रेंड में है और काफी सूट करेगा।

milind soman,grooming tips,grooming tips for men,fashion tips,fashion trends ,ग्रूमिंग टिप्स , मिलिंद सोमन, फेशन टिप्स

शॉर्ट हेयरस्टाइल लुक

अगर आपको बड़े बाल पसंद नहीं तो आप मिलिंद सोमन से टिप्स लेकर बज कट हेयर स्टाइल लुक भी ट्राई कर सकते हैं। छोटे बालों वाले इस सॉल्ट ऐंड पेपर लुक में भी बेहद हैंडसम लगते हैं मिलिंद।

मेसी स्पाइक्स लुक हेयर स्टाइल

अपने स्टाइल को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करें तो वह आपके चेहरे पर भी साफ झलकेगा। इन दिनों मेसी लुक काफी ट्रेंड में है। सिर्फ लड़कियां ही मेसी चोटी या मेसी बन नहीं बनाती बल्कि लड़के और पुरुष भी इस मेसी और स्पाइक्स वाले लुक को ट्राई कर सकते हैं। देखिए कैसे मिलिंद सोमन का बालों का यह मेसी लुक कितना कूल लग रहा है।

milind soman,grooming tips,grooming tips for men,fashion tips,fashion trends ,ग्रूमिंग टिप्स , मिलिंद सोमन, फेशन टिप्स

शेड्स के साथ करें एक्सपेरिमेंट

अपने सफेद और काले मिक्स्ड बाल और दाढ़ी के साथ अगर आप और भी स्मार्ट और हैंडसम हंक दिखना चाहते हैं तो शेड्स के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। यह ट्रांसपैंरट चश्मा हो, ब्लैक शेड्स या फिर रेड शेड्स, तीनों ही लुक मिलिंद पर काफी सूट करते है।

क्लीन शेव को ऐसे करें ट्राई

अगर आपको बियर्ड लुक पसंद नहीं और क्लीन शेव ही रहना चाहते हैं तब भी आप मिलिंद सोमन की तरह बालों को सॉल्ट ऐंड पेपर लुक में रखें और दाढ़ी-मूंछ हटा लें। यह लुक भी आप पर जचेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com