लेटेस्ट ट्रेंड्स में हैं ब्राइड्स के ये स्टाइल, डालें एक नजर
By: Kratika Maheshwari Sat, 04 July 2020 4:12:27
आपके ब्राइडल लुक में हेयरस्टाइल्स की अहम् भूमिका होती है। इसलिए ब्राइड्स अपने बालो को लेकर काफी पोस्सेसिव भी होती है , यहां आज हम आपको बालों से जुड़े हालिया ब्राइडल ट्रेंड के बारे में बता रहे हैं। अतः शादी से पहले नियमित हेयर स्पा और उपयुक्त ट्रीटमेंट के ज़रिए बालों को सेहतमंद रखें। ताकि आप इन ट्रेंड्स को अपने ख़ास दिन के लिए आज़मा सकें। तो आइये जानते है इनके बारे में
- बालों की देखभाल का पारंपरिक तरीक़ा यानी हेड मसाज आज भी हिट है। इसमें इस्तेमाल किए जानेवाले ऑयल्स से बालों को पोषण ही नहीं मिलता, बल्कि यह तनावमुक्ति का भी तरीक़ा है। इसके अलावा कैराटिन हेयरस्पा करना भी चलन में है, यह क्षतिग्रस्त बालों को स्वस्थ और चमकदार बनाने में सहायक है।
- अपने लुक में बिंदास बदलाव लाने के लिए हेयर कलरिंग और हाइलाइटिंग करवाना पसंद किया जा रहा है। इसे अपनाते हुए इस बात का ख़्याल रखें कि बालों का कलर आपकी त्वचा और आंखें के रंगों के साथ जंचता हुआ हो। हेयर कलर शादी के दिन से कम से कम 15 दिन पहले करवाया जाना सही रहता है।
- जो दुल्हनें बालों को कलर नहीं करवाना चाहतीं, वे रंगबिरंगे हेयर एक्स्टेंशन्स का इस्तेमाल करती हैं, जिनमें प्राकृतिक बालों के साथ दूसरे रंग के बालों को गूंथ या जोड़ दिया जाता है।
- चूंकि इन दिनों झीनी और हल्की चुन्नियों की मांग है, जिन्हें ड्रेस के साथ केवल सिर पर टिका दिया जाता है इसलिए बालों का ख़ूबसूरत स्टाइल और हेयर ऐक्सेसरीज़ दोनों ही बातों पर ख़ास ध्यान दिया जा रहा है। बालों को संवारने के लिए ऑर्किड, गुलाब या जैस्मीन जैसे फूलों के अलावा स्टड्स व क्रिस्टल वाली ऐक्सेसरीज़ का इस्तेमाल किया जा रहा है।
- मेहंदी या कॉकटेल के अवसर पर टेक्स्चर्ड हेयर्स और शादी के दिन बालों को पीछे की ओर किए हुए स्टाइल्स पसंद किए जा रहे हैं। अलग-अलग रस्मों के अवसर पर अलग-अलग स्टाइल्स, जैसे-चोटी, जूड़ा या सॉफ़्ट वेव्स का इस्तेमाल बढ़ा है।