ये 5 ब्राइडल हेयर स्टाइल आपके लुक को बनाएगी आकर्षक

By: Priyanka Thu, 28 May 2020 5:39:01

ये 5 ब्राइडल हेयर स्टाइल आपके लुक को बनाएगी आकर्षक

शादी एक ऐसा अवसर होता है जब आप सब कुछ एकदम परफेक्ट और मन मुताबिक चाहते हैं। सभी चाहते हैं कि ऐसे में आपकी ड्रेस से लेकर आपका लुक सबकुछ बेस्ट हो। ऐसे में आपकी वेडिंग ड्रेस, मेकअप और हेयरस्टाइल ऐसी चीजें हैं जिनपर सबसे ज्यादा ध्यान देना जरूरी है। हम आपको कुछ बेहद खूबसूरत वेडिंग हेयर स्टाइल्स बनाने सिखा रहें हैं, जिन्हें आप अपनी शादी पर भी फॉलो कर सकती हैं।

5 bridal hairstyles,bridal hairstyles,fashion tips,fashion trends,hairstyles,fashionable hair styles ,हेयर स्टाइल्स, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, 5 ब्राइडल हेयर स्टाइल

एल‍िगेंट फ्लोरल बन

पिछले साल अनुष्‍का शर्मा की शादी का लुक काफी वायरल हुआ था। अनुष्का शर्मा के ब्राइडल लुक के अलावा उनका फ्लोरल बन काफी पॉप्‍युलर हुआ था। अनुष्का ने अपने ब्राइडल बन को टस्‍कन हाइड्रेंजिया फूलों से सजाया था। लेकिन ब्राइड टू बी चाहे तो गुलाब के फूलों से इस तरह का फ्लोरल लुक बना सकती है। कुछ दुल्हन आर्टिफिशल फूलों का भी प्रयोग करती हैं।

5 bridal hairstyles,bridal hairstyles,fashion tips,fashion trends,hairstyles,fashionable hair styles ,हेयर स्टाइल्स, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, 5 ब्राइडल हेयर स्टाइल

सीक टाइट वन यानी जूड़ा

जूड़ा हमेशा से ही ट्रैंड में रहा है जो हर किसी के ऊपर बहुत ही अच्छा लुक देता है। तो अगर आप भी जूड़ा बनाने की सोच रही हैं तो कुछ तरह से बालों को राउंड करके जूड़ा बनाएं और एक अच्छा सा गजरा लगाएं। फिर देखें कैसे आपको एक डीसेंट और क्लासी लुक मिलता हैं।

5 bridal hairstyles,bridal hairstyles,fashion tips,fashion trends,hairstyles,fashionable hair styles ,हेयर स्टाइल्स, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, 5 ब्राइडल हेयर स्टाइल

साइड फ्लोरल बन

आप इंगेजमेंट या कॉकटेल पार्टी के ल‍िए तैयार हो रही है और आप चाहती है कि इस मौके पर आप बहुत ही ज्‍यादा खूबसूरत दिखें तो आप साइड फ्लोरल बन भी ट्राय कर सकती है। इस मौके पर आप स्‍टाइल‍िश और कुछ डिफरेंट लग सकती है।

रेड गुलाब फ्लोरल बन
अगर आप अपनी शादी में एकदम रॉयल और क्‍लासी लुक चाहती है तो लाल रंग के गुलाब का इस्‍तेमाल कर फ्लोरल बन हेयरस्‍टाइल ट्राय कर सकती हैं। ये आपके ब्राइडल लुक में चार चांद लगा देगा।

5 bridal hairstyles,bridal hairstyles,fashion tips,fashion trends,hairstyles,fashionable hair styles ,हेयर स्टाइल्स, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, 5 ब्राइडल हेयर स्टाइल

आउटलाइंड फ्लोरल बन

आपको फ्लोरल बन पसंद है लेकिन आप अपने बालों को पूरी तरह से फूलों का बगिया नहीं बनना चाहती है तो, सादगी के तरह इस तरह से आप अपने ब्राइडल बन को फ्लावर से आउटलाइन को देकर खूबसूरत बना सकती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com